मछली बेचने वाली ने केरल बाढ़ पीड़ितों को दान किए फीस के 1.5 लाख रुपये

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मछली बेचने वाली इस लड़की ने दान कर दिए अपनी फीस के पैसे.. जानें- पूरी कहानी.

Advertisement
हनन हमीद केरल के सीएम के साथ (फोटो: ट्विटर) हनन हमीद केरल के सीएम के साथ (फोटो: ट्विटर)

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

केरल में आई भारी बाढ़ ने प्रदेश में भारी तबाही मची हुई है. देशभर से लोग केरल के लोगों की मदद हर तरह से कर रहे हैं.  बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ एक मछली बेचने वाली ने बढ़ाया है. जिसने अपनी पढ़ाई के लिए जमा की हुई फीस दान कर दी. सोशल मीडिया पर इस लड़की को खूब तारीफें मिल रही है.

Advertisement

केरल के त्रिसूर की रहने वाली 21 साल की इस लड़की का नाम हनान हामिद  हैं. घर का खर्चा चलाने के लिए मछली बेचती हैं. लेकिन हनान को कभी मछली बेचने के लिए बातें भी सुननी पड़ी थी. लेकिन आज 1.5 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर उसने  सबकी बोलती बंद कर मिसाल कायम कर दी है. 

पढ़ाई के पैसे किए दान

अपनी जीविका चलाने के लिए हनान मछली बेचने का काम करती हैं. पिछले कुछ दिनों पहले वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थी. क्योंकि वह स्कूल के बाद बाजार में मछलियां बेचकर अपना घर चलाती थी.  वहीं जैसे ही उसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने उसकी मदद करते हुए पैसे दिए. हनन का कहना है लोगों की तरफ से काफी मदद मिली.

Advertisement

जिससे पढ़ाई के लिए काफी पैसे जमा हो गए थे.  फिर जब मुझे मालूम चला कि केरल में बाढ़ आई है और बचाव एवं राहत कार्य के लिए पैसों की जरूरत है तो मैं खुद को रोक न सकी. वहीं हनान के इस नेक काम को कई लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो कई लोग इस काम खूब सराहना भी कर रहे हैं. जिसके बाद केरल के सीएम पिनराई विजयन और केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम को भी हामिद के समर्थन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement