गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने एचएससी जनरल स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे घोषित होने के बाद 12वीं साइंस और आर्ट्स विषय से परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड ने सुबह 7 बजे के बाद यह परिणाम घोषित कर दिए हैं. पहले बताया जा रहा था कि बोर्ड के नतीजे मई आखिरी तक आ सकते हैं और बोर्ड ने परीक्षा मई महीने के आखिरी दिन अपने नतीजे जारी कर दिए. जनरल स्ट्रीम की परीक्षा में करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा का आयोजन 12 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया था. .
चाहिए मोटी सैलरी तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स
इससे पहले बोर्ड ने 10 मई को 12वीं साइंस विषय के परिणाम घोषित किए थे और इस परीक्षा में 73 फीसदी उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की. इस परीक्षा में 74.9 फीसदी लड़कियां और 71 फीसदी लड़के पास हुए थे. साइंस विषय में 1.35 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसका आयोजन मार्च 2018 में किया गया था.
नौकरी दिलाने में मदद करेंगे ये कोर्स, सीए-डॉक्टर से हैं अलग
परीक्षार्थी इन स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं...
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही 6 अंक की अपनी आईडी पेस्ट करें.
- अपनी जानकारी देने के बाद रिजल्ट देख लें.
मोहित पारीक