UP में हो सकती है 12वीं कक्षा तक फ्री पढ़ाई, जल्द होगी घोषणा!

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में कक्षा 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस मामले को लेकर फैसला ले सकती है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में कक्षा 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस मामले को लेकर फैसला ले सकती है. प्रदेश में 12वीं तक फ्री शिक्षा मिलने से प्रदेश के शिक्षा स्तर में इजाफा हो जा सकता है.

पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य कैबिनेट मंत्री ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक कार्यक्रम में मुफ्त शिक्षा को लेकर घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही इसकी घोषणा करने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन अभिवावकों को जेल भेज दिया जाएगा, जो कि अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं.

Advertisement

UP में हो सकती है 12वीं कक्षा तक फ्री पढ़ाई, जल्द होगी घोषणा

उन्होंने कहा कि हम पेरेंट्स को समझाना चाहते हैं कि बच्चों को अगले चार महीनों में स्कूल भेजना आवश्यक है या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की थी कि प्रदेश में सभी छात्राओं को पोस्ट-ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई फ्री में करवाई जाएगी.

परीक्षा में भी होगी सख्ती

हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा था कि प्रदेश में इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सरकार की सख्ती की वजह से 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद नकल विहीन परीक्षा कराने का भारी दबाव था और सरकार उसमें सफल रही है.

Advertisement

डिप्टी CM बोले- अगले साल UP बोर्ड में करेंगे और सख्ती, 15 दिन में खत्म कराएंगे परीक्षा

छात्रों को उपलब्ध होगी एनसीईआरटी की पुस्तकें  

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ही यूपी सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से यूपी में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने का फैसला किया है. इससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement