राजस्थान सरकार राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में गर्ल्स स्टूडेंट्स को फ्री सैनेटरी पैड्स देने की तैयारी कर रही है. अगर सरकार की यह योजना ठीक तरह से लागू हो जाती है, तो देश में राजस्थान यह काम करने वाला पहला राज्य बन जाएगा. दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी 189 कॉलेजों में फ्री सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है.
माना जा रहा है कि यह कदम वसुंधरा सरकार के सार्वजनिक वेंडिंग मशीन लगाने की पहल को आगे बढ़ाएगा. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के भंवर सिंह भाटी ने बताया कि इस प्लान को लेकर सरकार को प्रपोजल भेजा जा रहा है. इसके लिए 2.5 करोड़ रुपये के आवंटन की आवश्यकता है.
अरुणाचलम 'पैडमैन' तो ये हैं पैडगर्ल्स, केले के छिलके से बनाया सैनेटरी पैड
बता दें कि प्रदेश की सभी सरकारी कॉलेजों में 2.8 लाख लड़कियां हैं. पहले भी कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कई गरीब और कम आय वाले परिवारों की लड़कियों तक पैड्स की पहुंच नहीं है, इसलिए इस तरह की मशीनें लगाई जाएंगी. यह उपाय नई सरकार के 60-दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत सरकार को लड़कियों के लिए एजुकेशन फ्री करना है.
स्कूल ड्रॉप आउट हैं असली पैडमैन, अब चलाते हैं सैनेटरी नैपकिन का बिजनेस
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में वसुंधरा राजे सरकार ने कई कदम उठाए थे. इसमें रेलवे स्टेशन, स्कूलों में लड़कियों के लिए वेंडिंग मशीन लगाई गई थीं, ताकि लड़कियों को कोई दिक्कत ना हो.
मोहित पारीक