एक बार फिर याद आ जाएंगे 'स्‍कूल के किस्‍से'

अरे वो भी क्या दिन थे... स्कूल को याद करके आप भी कुछ ऐसा महसूस करते हैं और उन दिनों के दोस्त याद आते हैं तो एक बार इसे पढ़ना तो बनता ही है...

Advertisement
सभी को याद आते हैं स्कूल के दिन सभी को याद आते हैं स्कूल के दिन

स्‍कूल के दिनों की यादें तो आज भी आपको अच्‍छी तरह याद होंगी. जब एक क्‍लासरूम में कई चेहरे हुआ करते थे, जिसमें कोई ब्‍यूटी क्‍वीन, स्‍पोर्टमैन, गॉसिप गर्ल, टॉपर और कोई फेलियर था.

यही नहीं वो दिन याद है जब क्‍लास रूम में टीचर के सवाल पूछते ही जवाब देने के टाइम सब एक दूसरे की सूरत देखने लगते. ऐसे में हमारी क्‍लास का टॉपर स्‍टूडेंट उठता और जवाब ऐसे देना शुरू करता कि सबकी बोलती बंद हो जाती. टीचर्स भी उसकी तारीफे करते नहीं थकते. जब क्‍लास खत्‍म होती तो कई गॉसिप गर्ल ये बातें करती मिल जातीं कि इस टॉपर की कोई तो सेटिंग है टीचर्स से.

Advertisement

ये सुनकर तब तो नहीं लेकिन मगर आज बहुत हंसी आती है. ऐसी ही कई यादें आप ताजा करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं स्‍कूल के दिनों की सुनहरी यादें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement