इस बच्ची ने कैंसर की वजह से खोया था एक पांव, अब करती है सबसे मुश्किल डांस

महज 9 साल की उम्र में इस लड़की ने अपना एक पैर खो दिया था. लेकिन अब एक टांग पर करती है बैले. पढ़ें पूरी कहानी

Advertisement
gabi shull gabi shull

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो किसी भी मुश्किल से घबराने की बजाए आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं. ऐसी ही कुछ कर दिखाया है, अमेरिका के मिसौरी में रहने वाली गाबी शुल ने, जिन्होंने कम उम्र में ही समझ लिया कि अगर कुछ पाना है तो दुनिया के सामने अपना दर्द नहीं हुनर रखना होगा.

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

Advertisement

महज 9 साल में गवां दिया था पांव

गाबी जब महज 9 साल की थी, जब उन्हें कैंसर जैसी बीमारी से जूझना पड़ा. आइसस्केटिंग के दौरान लगी छोटी सी चोट ने कैंसर का रूप ले लिया, जिसके चलते उन्हें दाहिना पैर गंवाना पड़ा. वह जिंदगी बिस्तर पर नहीं बिताना चाहती थी. आज वह रोटेशनप्लास्टी सर्जरी के दम पर न सिर्फ चल सकती हैं बल्कि बैले डांसर बन कर अपने सपने को भी पूरा कर रही हैं.

पांच साल का है ये बच्चा, इसके गाने पर आते हैं करोड़ों व्यूज

बैले है गाबी का पहला प्यार

गाबी और उनके परिवार को जब पता चला कि उनकी एक टांग काटनी पड़ेगी तो यह खबर उनके लिए सहन करनी मुश्किल थी. लेकिन उस मासूम बच्ची ने हिम्मत दिखाई और बिस्तर से उठ खड़ी हुई. उनके इसी जज्बे की वजह से आज वह बैले डांसर हैं. वह हिप-हॉप, टैप, जैज, कन्टेम्पररी और लिरिकल डांस की क्लासेस ले रही है. साथ ही बच्चों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास भी कर रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement