बाल यौन शोषण से निजात के लिए SAI ने IIT में करवाया डिस्कशन

बाल यौन शोषण से निपटने के लिए गैर लाभार्थी संस्था Social Axiom Insignia(SAI) नेे आईआईटी, दिल्ली के प्रांगण में एक फोकस ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया. इसमें बाल यौन शोषण रोकने पर जाेर रहा.

Advertisement
Seminar in IIT Seminar in IIT

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

क्या आप इस फैक्ट से वाकिफ हैं कि भारत के भीतर रहने वाला हर दूसरा बच्चा किसी न किसी तरह के यौन शोषण से होकर गुजरा है? भारत की ह्यूमन राइट वॉच संस्था की मानें तो भारत में हरेक साल 7200 से अधिक बच्चे, जिनमें नवजात भी शामिल हैं, बलात्कार का शिकार हो जाते हैं.

आज बाल यौन शोषण एक अनजाना मुद्दा नहीं है. आज इससे होने वाले नुकसान से हमारा समाज भलीभांति अवगत भी है और परेशान भी और इससे निजात हेतु यथासंभव प्रयास कर रहा है.

Advertisement

इसके मद्देनजर Social Axiom Insignia(SAI) ने एक फोकस ग्रुप डिस्कशन का आयोजन हाल ही में आईआईटी, दिल्ली के प्रांगण में किया. इसके तहत वे बच्चों पर आधारित किताबों के माध्यम से और बच्चों व माता-पिता को शामिल कर बाल यौन शोषण पर रोक लगाने की कोशिश व बहस कर रहे हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement