देश के लिए अनमोल हैं रतन टाटा...

टाटा समूह को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा का आज जन्‍मदिन है. जानिए क्‍यों हैं वे खास

Advertisement
रतन टाटा रतन टाटा

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

रतन टाटा का जन्‍म 28 दिसंबर को हुआ था. आज वे 79 साल के हो गए हैं. उनके बारे में कुछ खास बातें

- 21 साल तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे. साइरस मिस्‍त्री को हटाने के बाद अंतरिम मुखिया बने.

जिसने आसमां तक पहुंचाया देश को...

- रतन और उनके भाई जिम्‍मी को उनकी नानी नवाजबाई टाटा ने पाला क्‍योंकि उनके माता-पिता अलग हो गए थे.

Advertisement

- उनकी अगुवाई में टाटा समूह ने दुनिया भर में कंपनियां खरीदीं. इनमें टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस मुख्‍य हैं.

देश का पहला डिजिटल गांव है अकोदरा, यहां कभी नहीं होता कैश क्रंच

- उन्‍हें पद्म विभूषण और पद्म भूषण से नवाजा गया है.

- टाटा ग्रुप की 85 देशों में 100 से ज्यादा कंपनियां हैं. ग्रुप का 70 फीसदी बिजनेस विदेश से आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement