एक युवा ऐसा भी, गांव के लिए छोड़ दिया मोटा पैकेज...

मध्य प्रदेश के मस्तराम हाथेश महज 21 वर्ष के हैं और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद उन्हें अच्छी-खासी नौकरी ऑफर हुआ थी. वे नौकरी छोड़ कर गांव की ओर लौट रहे हैं. पढ़ें उनकी प्रेरक दास्तां...

Advertisement
Mastram Hathesh Mastram Hathesh

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

कहते हैं कि शहर में तो केवल नाम होता है, पहचान तो गांव में होती है. जहां अपना परिवार होता है. खेत और खलिहान होते हैं. हालांकि, रोजगार और नौकरी की तलाश में अधिकांश युवा शहरों की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इन सभी के बीच कुछ ऐसे भी हैं जो शहरों में मिलने वाली मोटी कमाई को छोड़ कर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. ग्रामीण परिस्थितियों से जूझते हुए उन्हें बद से बेहतर बनाने की लड़ाई लड़ने के लिए आमादा हैं.

Advertisement

मध्यप्रदेश के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) से मैटेरियल साइंस और मेटलर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने और मोटी तनख्वाह की नौकरी मिलने के बावजूद मस्तराम हाथेश गांव की ओर लौट रहे हैं. वे अभी केवल 21 वर्ष के हैं और ऐसा करना कम से कम उनकी प्रतिबद्धता और गांव से अपार प्रेम तो दर्शाता ही है. वे पूर्व में जवाहर नवोदय विद्यालय के भी छात्र रह चुके हैं.

आखिर उन्होंने क्यों छोड़ दी नौकरी?
उन्हें भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड (BORL) की ओर से मोटी तनख्वाह वाली नौकरी मिल गई थी. जब उन्हें डिग्री मिलने वाली थी तो वे चाहते थे कि गांव से भी लोग आएं. उनके गांव के लोग इस बात को लेकर डर गए थे कि वे किस प्रकार शहरी लोगों को फेस करेंगे. वे सभी इस बात से काफी खुश थे कि गांव का कोई लड़का तरक्की कर रहा है लेकिन वे इस बात को लेकर झिझक रहे थे कि कैसे सभी के सामने जाएं. विकास और प्रगति जैसे शब्द उनके लिए आज भी बेमानी हैं.

Advertisement

वे एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार से कहते हैं कि उनका गांव अब भी बेसिक सुविधाओं से वंचित है. बिजली की सप्लाई लगभग शून्य है. रिजर्वेशन जैसी सुविधाओं का फायदा भी अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में रहने वाले शहरी लोग ही ले रहे हैं.
उनके गांव में शिक्षा के लिए भले ही स्कूल हो लेकिन गांव का लिविंग स्टैंडर्ड आज भी जस का तस है. इन तमाम दुरूह परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने फैसला लिया कि वे गांव की बेहतरी के लिए ही प्रयासरत रहेंगे. वे गांव को ही विकासपथ पर ले जाने का काम करेंगे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement