गरीब बच्चों के लिए फ्लाईओवर के नीचे ये महिला चलाती हैं स्कूल, पहले लोग उड़ाते थे मजाक

अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है. ये बात 73 साल की सरिता दत्त बखूबी समझती हैं. तभी तो गरीब बच्चों को पढ़ा कर कर रही समाज सेवा.

Advertisement
सरिता दत्त (फोटो:भास्कर) सरिता दत्त (फोटो:भास्कर)

वंदना भारती

  • ,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

73 साल की सविता दत्त का सपना है वह गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलें. जिसकी शुरुआत उन्होंने की घर के सामने बने पार्क से की.

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने भीख मांगने वाले स्लम बस्तियों में रहने वाले कुछ बच्चों को इकट्ठा किया और उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया.  शुरुआत में लोग सरिता पर हंसते थे उनका मजाक बनाया जाता था. लेकिन उन्होंने बच्चों को पढ़ाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की.

Advertisement

आज बच्चे यूनिफॉर्म में

जब उन्होंने बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत की उस वक्त वह ज्यादा सुविधा बच्चों को नहीं दे पाती थी. लेकिन सरिता की ही मेहनत का नतीजा है कि जो आज 300 से ज्यादा बच्चे रोज यूनिफॉर्म में स्कूल जाते हैं.

बेमिसाल है ये गुरु, जिसने छात्र की पढ़ाई के लिए बेच दिए अपने गहने

इकोफ्रेंडली स्कूल

भले ही सरिता का स्कूल ऊंची मीनारों वाला नहीं है लेकिन बच्चों को प्राकृतिक माहौल में शिक्षा दी जाए. इसलिए उनके स्कूल पार्क और फ्लाईओवर के नीचे है.

ये हैं आधुनिक भारत के गुरु, सैकड़ों गरीब बच्चों को बनाया आईआईटियन

अब चलते हैं तीन स्कूल

तीन जगह पर सविता दत्त का स्कूल चलता है. सेक्टर-21ए के पार्क के अलावा दूसरा स्कूल सेक्टर-21सी में फ्लाईओवर के नीचे है.यहां करीब 100 बच्चे पढ़ते आते हैं. सेक्टर-21डी में हुडा के निर्माण केंद्र में पेड़ों के नीचे तीसरा स्कूल चलता है. यहां करीब 200 बच्चे पढ़ते हैं.

Advertisement

19 देशों में 5 सितंबर को नहीं बल्कि 5 अक्टूबर को मनाते हैं टीचर्स डे, ये है बड़ी वजह

सरिता बताती हैं कि बारिश में दिक्कत तो होती है, लेकिन फिर स्कूल जल्दी बंद कर देते हैं. खास मौकों पर बच्चों को छुट्टियां भी दी जाती है. वह चाहती है कि देश में हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का हक है. और ये हक हर बच्चे को मिलना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement