दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. डीयू ने यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स की फर्स्ट कट ऑफ जारी कर दी है.
इस बार कॉमर्स कोर्सेज के लिए 97 प्रतिशत तक की कट ऑफ गई है. कॉमर्स के लिए ये हाई कट ऑफ एसआरसीसी कॉलेज ने जारी की है.
गौरतलब है कि पिछले सालों तक डीयू की कटऑफ 100 प्रतिशत तक जा रही थी, जिससे छात्र परेशान थे. इस बार तुलनात्मक तौर पर कम कटऑफ आने से छात्रों को कुछ राहत मिली है.
ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी के कारण इस बार कटऑफ नीचे गिरी हैं. आप भी इन लिंक्स पर देखें पूरी कट ऑफ लिस्ट-
http://www.du.ac.in/du/uploads/Admissions/Cut-off/2017-1/23062016_science_I.pdf
http://www.du.ac.in/du/uploads/Admissions/Cut-off/2017-1/23062016_arts-commerce_I.pdf