DU 10th cut-off 2018: जानें- किसे मिलेगा मौका, 27 से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 10वीं कटऑफ लिस्ट जारी करने वाला है. जानें- कैसे मिलेगा मौका..

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए अपनी 10वीं कटऑफ लिस्ट आज रात जारी करने वाला है. 27 अगस्त यानी कल से ही दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. दाखिले की प्रक्रिया केवल रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के लिए ही उपलब्ध है. कटऑफ जारी होने के बाद छात्र कॉलेज में जाकर दाखिले से संबंधित अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज्यादाकर कॉलेज ने अपनी दाखिले बंद कर दिए हैं. वहीं कुछ ऐसे कॉलेज है जहां पर कुछ सीटें रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के लिए अभी भी बची हुई है. 10वीं कटऑफ जारी होने के बाद इन सीटों को भी भरने की तैयारी चल रही है.

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विकलांग छात्र (PWD), कश्मीरी प्रवासी (KM) और सिख अल्पसंख्यक (SM) छात्रों के लिए 10वीं कटऑफ जारी की जा रही है. बता दें, 10वीं कटऑफ लिस्ट के बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर 25 अगस्त को प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है. हालांकि अभी ये प्रेस रिलीज ओपन नहीं हो रहा है.

दाखिले के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स

- 10वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी

Advertisement

- 12वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी

- पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ

- स्कैंड्स सिग्नेचर

- बर्थ सर्टिफिकेट

- आधार कार्ड

- SC, ST, OBC, PwD, SM और KM सर्ट‍िफिकेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement