इंजीनियरिंग के लिए भी होगा सिंगल एंट्रेंस?

सिंगल एंट्रेंस के स्कोर को विभिन्न सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों से साझा किया जाएगा. फिलहाल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का आयोजन करता है.

Advertisement
एआईसीटीई की बैठक में होगी चर्चा एआईसीटीई की बैठक में होगी चर्चा

अभि‍षेक आनंद / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली एकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी नामांकन के लिए सिंगल एंट्रेंस आयोजित हो सकता है. इस महीने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) की बैठक में इस पर चर्चा की जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर मंत्रालय में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के स्तर पर चर्चा की गई है.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक, मंत्रालय एनईईटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में राष्ट्रीय स्तर पर एकल प्रवेश परीक्षा कराए जाने के पक्ष में है क्योंकि इससे पारदर्शिता और गुणवत्ता जैसी कई चिंताओं का समाधान हो सकता है.

साझा प्रवेश परीक्षा के स्कोर को विभिन्न सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों से साझा किया जाएगा. वर्तमान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का आयोजन करता है जिसके आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्रों का चयन किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement