DU छात्रों ने बनाया एप, पार्किंग की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा

दिल्‍ली में पार्किंग की समस्‍या को दूर करने के लिए DU के छात्रों ने एक एप विकसित किया है. जानिए इसके बारे में... 

Advertisement
उशर एप उशर एप

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

दिल्‍ली में पार्किंग की समस्‍या आम हो चुकी है. बढ़ती गाडि़यों से वीकेंड पर यह समस्‍या और जटिल हो जाती है. ऐसे में DU के छात्रों ने ऐसा एप विकसित किया है जो लोगों की इस समस्‍या को दूर कर रहा है.

इस एप का नाम है 'उशर' और इसे शिवाजी कॉलेज के छात्रों ने डेवलेप किया है. एंड्रायड यूजर्स के लिए लांच किए गए इस एप में पार्किंग से जुड़ी सारी जानकारियां हैं.

Advertisement

हाथ के हुनर से गरीब बच्‍चों के चेहरों पर मुस्‍कान लाती है शिरिजा

DU के इनोवेशन प्रोजेक्‍ट के तहत ही छात्रों ने इसे विकसित किया है. इस एप में आपकी लोकेशन के हिसाब से वहां और आसपास के एरिया में उपलब्‍ध पार्किंग एरिया, किराया, पार्किंग टाइप, आसपास के गैरेज और गैस स्‍टेशंस की जानकारी मिलती है. इसे इकनॉमिक ऑनर्स और बी टेक कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों की टीम ने बनाया है.

पिता चलाते हैं ऑटो, 19 वर्षीय बेटे ने Youtube देखकर बनाई अपनी कार...

छात्रों की इस टीम में हिमांशु आनंद, प्रभात कुमार, शिवानी बडोला, मुकुल यादव, शुभम गोयल, आकाश भट्ट, सुचिता गर्ग, श्रेया खुराना, हरिओम अरोड़ा शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement