DU में 50 फीसदी सीटें भरीं, कम हो सकता है तीसरा कट-ऑफ लिस्ट

मंगलवार तक सेकेंड कट-ऑफ के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में 50 फीसदी अंडरग्रेजुएट सीटें भर गई हैं. लेडी श्री राम, मिरांडा हाउस, किरोरी मल कॉलेज, दौलत राम कॉलेज और रामजस कॉलेज जैसे प्रतिष्ठ‍ित कॉलेजों में 50 फीसदी से ज्यादा सीटें भरी जा चुकी हैं.

Advertisement
DU admission DU admission

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

मंगलवार तक सेकेंड कट-ऑफ के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में 50 फीसदी अंडरग्रेजुएट सीटें भर गई हैं. लेडी श्री राम, मिरांडा हाउस, किरोरी मल कॉलेज, दौलत राम कॉलेज और रामजस कॉलेज जैसे प्रतिष्ठ‍ित कॉलेजों में 50 फीसदी से ज्यादा सीटें भरी जा चुकी हैं.

कई प्रसिद्ध कॉलेज मसलन लेडी श्रीराम, मिरांडा हाउस, किरोरी मल कॉलेज, दौलत राम कॉलेज और रामजस कॉलेज में आधी से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं.

Advertisement

पर अब भी कॉलेजों 28,000 सीटें मौजूद हैं. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि 7 जुलाई को जारी होने वाले तीसरे कट-लिस्ट में प्रतिशत में गिरावट आएगी. तीसरा कट-ऑफ लिस्ट 7 जुलाई को जारी होकर 10 जुलाई तक रहेगा.

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार विभिन्न कॉलेजों में 28,222 सीटों के लिए एडमिशन अप्रूव हो गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हर कॉलेज में सीटों की संख्या अलग-अलग है.

Hindu College में 752 सीटें हैं लेकिन कॉलेज ने 800 छात्रों को दाखिला दिया है. एडमिशन कमेटी के सदस्य के अनुसार कुछ कोर्सों में मौजूदा सीट से ज्यादा एडमिशन लिया गया है. तीसरे कट-ऑफ में ज्यादातर ऑनर्स मसलन इकोनोमिक्स, बीकॉम, पोलिटिकल साइंस, इतिहास और संस्कृत में एडमिशन क्लाज हो जाएगा.

वहीं Shri Ram College of Commerce ने जनरल कैटगरी के लिए Economic (hons) में एडमिशन क्लोज कर दिया है. सेकेंड लिस्ट के बाद संभवत: BCom (hons) में भी एडमिशन क्लोज हो जाएगा. LSR में 50% से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement