दिल्ली में धर्म के आधार पर पढ़ाई कराने वाले स्कूल पर गाज, इंचार्ज निलंबित

दिल्ली के एक स्कूल में हिंदू और मुस्लिम धर्म के आधार पर क्लास के सेक्शन बांटने का मामला सामने आया है. हालांकि मामला सामने आने के बाद एमसीडी ने इस पर कार्रवाई भी की है.

Advertisement
इसी स्कूल में धर्म आधारित सेक्शन बनाए गए थे (फोटो-मणिदीप) इसी स्कूल में धर्म आधारित सेक्शन बनाए गए थे (फोटो-मणिदीप)

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक स्कूल में धर्म के आधार पर क्लास सेक्शन बनाने का मामला सामने आया है. दरअसल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि वजीराबाद के एक प्राइमरी स्कूल में हिंदू और मुस्लिम बच्चों के अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं.

करीब 3 महीने से धर्म आधारित सेक्शन चलाए जाने का मामला सामने आने के बाद एमसीडी भी हरकत में आया और उसने स्कूल के इंचार्ज सीबी सिंह शेरावत को निलंबित कर दिया.

Advertisement

धर्म आधारित क्लास की बात सामने आने के बाद नॉर्थ एमसीडी ने स्कूल के इंचार्ज को निलंबित कर दिया. एमसीडी के मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में जाति, समुदाय या धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एमसीडी संविधान के सिद्धांतों को मानता है. समाज के बंटवारे को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. शुरुआती जांच के आधार पर ऐसा किया गया है और जांच होने के बाद उन पर इससे बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

दूसरी ओर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बीजेपी शासित एमसीडी स्कूल में हिंदू-मुसलमान बच्चों को अलग-अलग कमरों में बिठाने की यह हरकत देश के संविधान के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश है. मैंने दिल्ली के शिक्षा निदेशक को मामले की पूरी जांच कर शुक्रवार तक रिपोर्ट देने को कहा है.'

Advertisement

धर्म के आधार पर अलग सेक्शन

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वजीराबाद, गली नंबर-9 में नॉर्थ एमसीडी ब्वॉयज स्कूल के अटेंडेंस रिकॉर्ड से पता चलता है कि धर्म के आधार पर अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार क्लास-1ए में 36 हिंदू, 1बी में 36 मुस्लिम, क्लास-2ए में 47 हिंदू, 2बी में 26 मुस्लिम और 15 हिंदू है. वहीं 2सी में 40 मुस्लिम छात्र हैं.

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए दी SMC फंड को मंजूरी

बता दें कि कक्षा 1 और 2 की तरह ही अन्य कक्षाओं में भी हिंदू और मुस्लिम के आधार पर सेक्शन का विभाजन किया गया है. स्कूल में कुछ ही सेक्शन ऐसे हैं, जिसमें हिंदू और मुस्लिम छात्र एक साथ पढ़ाई कर रहे हो. दरअसल, एमसीडी स्कूल में पांचवीं तक की पढ़ाई करवाई जाती है और हर सेक्शन में 30 बच्चे होते हैं.

हालांकि, स्कूल के इंचार्ज सीबी सिंह शेरावत ने धर्म के आधार पर सेक्शन विभाजित करने की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि सेक्शन में बदलाव एक प्रक्रिया है और यह हर स्कूल में होता है. यह प्रबंधन का फैसला था और हम देख सकते हैं कि अब शांति, अनुशासन और लर्निंग एनवायरमेंट है. बच्चे कभी-कभी लड़ाई करते थे.

Advertisement

ऐसे कैसे पढ़ेगा इंडिया? यहां पतीले में तैर नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे

वहीं उन्होंने ये भी कहा, 'बच्चे धर्म के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन कई चीजों पर मनमुटाव होता था. कुछ बच्चे शाकाहारी हैं, इसलिए भी दूरियां है. हमें सभी शिक्षक और विद्यार्थी के हित में देखना होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement