सर्दी की छुट्टी में होगी प्री-बोर्ड परीक्षा, 9वीं के लिए भी अनिवार्य

प्री बोर्ड परीक्षा अगले साल यानी 8 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को साल 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा देनी होंगी. शिक्षा निदेशालय सरकारी स्कूलों के परिणाम को और बेहतर बनाने के लिए 9वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए प्री बोर्ड परीक्षा करवाने की तैयारी कर रहा है.

400 साल पुराना है केदारनाथ मंदिर का इतिहास, खास पत्थरों से हुआ निर्माण

Advertisement

सर्दियों की छुट्टियों में होगी प्री बोर्ड परीक्षा

शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई सिलेबस में हुए बदलाव और दसवीं में अनिवार्य बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर इस बार सर्दियों की छुट्टियों में भी 9वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है.

ताजमहल से जुड़े 6 ऐसे अफवाह, जिसे दुनिया मानती है सच!

प्री बोर्ड परीक्षा अगले साल यानी 8 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी. आपको बता दें बीते कुछ सालों में 10वीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य नहीं थी. ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षा का मकसद है स्टूडेंट्स के मन में बोर्ड के प्रति आत्मविश्वास जगाना है. वहीं प्री बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी सीबीएसई पैटर्न पर आधारित होगा. इस परीक्षा का रिजल्ट 27 जनवरी, 2018 को घोषित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement