DIET, SCERT में कई बदलाव करेगी दिल्‍ली सरकार

दिल्‍ली सरकार ने फैसला किया है कि वह जल्‍द ही DIET, SCERT के स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव करेगी. क्‍या होंगे नए बदलाव, आप भी जानें... 

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

दिल्‍ली सरकार ने DIET, SCERT को अपग्रेड करने का फैसला लिया है. दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा, 'शिक्षा के क्ष्‍ोत्र में आवश्‍यक बदलाव लाने के लिए यह फैसला लिया गया है.'

दिल्‍ली: गेस्‍ट टीचर्स को नहीं मिलेगा एक्‍सटेंशन, होंगी नई भर्तियां

इस फैसले में कहा गया है कि DIET, SCERT में एकेडमिक फेकल्‍टी पद 240 से बढ़ाकर 600 किए जाएंगे. साथ में दो नए DIET सेंटर भी खोले जाएंगे. फिलहाल दिल्‍ली में पहले से 9 DIET सेंटर चल रहे हैं.

Advertisement

दिल्‍ली: टीचर्स के स्किल्‍स सुधारने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग

सिसोदिया ने कहा, 'SCERT द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर हमने पुनर्गठन का ये फैसला लिया है. यह सब MHRD की गाइडलाइंस के भीतर होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement