बच्चों को मिलने वाले Midday Meal में मरा चूहा भी

गांधीनगर के स्कूल जमला आदर्श प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के उस वक्त होश उड़ गए, जब उन्हें पता चला कि मिडडे मील के लिए आए खाना में मरा हुआ चूहा भी है. जानिये फिर क्या हुआ नतीजा...

Advertisement
बच्चों को मिलने वाले Midday Meal में मरा चूहा भी बच्चों को मिलने वाले Midday Meal में मरा चूहा भी

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

Midday Meal में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है. इस बार यह घटना गांधीनगर जिला के कलोल तालुका के जमला गांव की है, जहां के प्राइमरी स्कूल में बंटने वाले मिडडेमील में मरा हुआ चूहा मिला है.

गांधीनगर के स्कूल जमला आदर्श प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के उस वक्त होश उड़ गए, जब उन्हें पता चला कि मिडडे मील के लिए आए खाना में मरा हुआ चूहा भी है.

Advertisement

हेल्थकेयर से जुड़ा ये कोर्स शुरू करेगी सरकार, आप भी रहें तैयार

बच्चों को खाना परोसने के लिए टीचर्स ने जब खाना देखना शुरू किया तो वो हैरान हो गए. क्योंकि खाने में एक मरा हुआ चूहा था.

गांधीनगर के जमला गांव में स्थ‍ित सरकारी प्राइमरी स्कूल में एनजीओ अक्षय पत्र द्वारा रोजाना मिडडेमील की सप्लाई की जाती है.

5 साल में कितना बदल गया IAS एग्जाम, जानिये...

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मिडडे मील के कमिशनर आरजी त्र‍िवेदी ने बताया कि स्कूल को जो खाना सप्लाई किया गया, उसमें मरा हुआ चूहा पाया गया है. राहत की बात यह है कि खाना बच्चों को परोसने से पहले ही शिक्षकों ने इसे देख लिया.

आरजी त्रिवेदी ने बताया कि जमला आदर्श प्राइमरी स्कूल में खाना सप्लाई करने वाला सप्लायर तीन अन्य विद्यालयों में भी खाना सप्लाई करता है. पर वहां से ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. हमने जिला प्रशासन से इस पर रिपोर्ट मांगी है और एक बार रिपोर्ट आने के बाद ही उस पर फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

यहां पर है योगी का स्‍कूल, मुस्लिम प्रिंसिपल के हाथों में कमान...

जमला आदर्श प्राइमरी स्कूल में 242 छात्र हैं और इसे राज्य का मॉडल स्कूल घोषित किया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी मिडडे मील में छिपकली, कॉक्रोच और मरे हुए चूहे की शिकायतें आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement