दिल्ली के गर्ल्स हॉस्टल्स में भेदभाव, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किए नोटिस...

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली में स्थित कॉलेजों और संस्थानों को जारी किए नोटिस, छात्र-छात्राओं के अलग-अलग हॉस्टल टाइमिंग को लेकर किया जवाबतलब...

Advertisement
Delhi Girls Hostel Delhi Girls Hostel

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के भीतर स्थित सात यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के हॉस्टल में आगमन-प्रस्थान समय को लेकर अलग-अलग नियम व भेदभाव को लेकर नोटिस जारी किया है.

दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि उन्हें स्टूडेंट-एक्टिविस्ट ग्रुप 'पिंजरा तोड़' की ओर से तमाम अकादमिक संस्थानों में हो रहे भेदभाव के रिपोर्ट मिले हैं. आयोग ने इसके बाद तमाम यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement

दिल्ली के सात संस्थानों से हुई पुष्टि...
दिल्ली के भीतर स्थित संस्थानों की ओर से आए जवाबों के अनुसार महिला आयोग ने पाया कि नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुरू गोबिंद सिंग इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द, जामिया मिलिया इस्लामिया, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और ए एंड यू टिबिया कॉलेज में पुरुष और महिलाओं के लिए बाहर जाने और वापस लौटने के अलग-अलग नियम कायदे हैं.

आयोग ने इन संस्थानों के प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल कहती हैं 'उन्होंने कॉलेजों के सामने आने वाली दिक्कतों के बारे में भी पूछताछ की है. वे उन तमाम परेशानियों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन गैर भेदभावपूर्ण कैंपस के सवाल पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता.'

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement