CMAT 2018: आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, 7 दिसंबर तक करें अप्लाई

मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए सीमैट परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 7 दिसंबर तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. अब आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 दिसंबर तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट  www.nta.ac.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

कौन कर सकता है अप्लाई?

सीमैट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएट होना आवश्यक है. साथ ही वो उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो अभी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं.

ये हैं MBA के बेस्ट कॉलेज, देखें- पूरी लिस्ट

कब होगी परीक्षा?

7 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 28 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए 7 जनवरी 2019 तक एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. वहीं परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे.

ये हैं 8 नए कोर्सेज, होगी लाखों में सैलरी

क्या है सीमैट?

मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा पहले ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की ओर से आयोजित की जाती थी, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा. इसके स्कोर की मदद से आप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिला पा सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement