अगले साल जून में होगा UPSC सिविल सर्विस 2017 का प्री एग्‍जाम

UPSC ने अगले साल सिविल सर्विस प्री एग्‍जाम को प्रीपोन कर दिया है. अब यह पेपर जून 2017 में होगा. जबकि पिछले तीन साल से यह पेपर अगस्‍त माह में लिया जाता रहा है.

Advertisement
STUDENTS STUDENTS

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

UPSC ने अगले साल के लिए सिविल सर्विस प्री एग्‍जाम को प्रीपोन कर दिया है. अब यह पेपर दो महीने पहले लिया जाएगा. तीन साल पहले इस तरह से पेपर को प्रीपोन किया गया था.

UPSC पिछले तीन साल से सिविल सर्विस प्री एग्‍जाम अगस्‍त माह में ले रही है. लेकिन अगले साल यह पेपर जून में होगा. इसकी जानकारी देते हुए UPSC के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया, 'अगले साल सिविल सर्विस प्री एग्‍जाम 18 जून को आयोजित किया जाएगा. जबकि 2014, 2015 और 2016 में यह पेपर अगस्‍त में लिया गया'. इससे पहले 2013 में प्री एग्‍जाम 26 मई को लिया गया था. उनके अनुसार, 'अगले साल प्री एग्‍जाम को जल्‍दी लेने का फैसला इसलिए लिया गया है जिससे सिवि‍ल सर्विस के लिए एग्‍जाम्‍स की पूरी प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके.'

Advertisement

सिर्फ 26 साल तक UPSC परीक्षा दे सकेंगे सामान्य छात्र!

बता दें कि हर UPSC सिविल सर्विस के एग्‍जाम को तीन स्‍टेज में लेती है- प्री, मेन और इंटरव्‍यू. इसके माध्‍यम से चुने गए लोगों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) में अहम पद सौंपे जाते हैं.

जानिए अपनी सफलता पर क्या कहते हैं UPSC टॉपर्स

हर साल हजारों की संख्‍या में लोग परीक्षा देते हैं. यह परीक्षा भारत में कई सेंटर्स पर आयोजित की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement