छत्तीसगढ़: 50 सरकारी कॉलेज में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के काॅलेजों में ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा देने के साथ ही 50 सरकारी काॅलेजों को वाई-फाई भी देने का फैसला किया है.

Advertisement
Wi-Fi Wi-Fi

IANS

  • रायपुर,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी शिक्षा सत्र से राज्य के काॅलेजों में ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा देने का फैसला किया है. इसके लिए 50 सरकारी कॉलेजों को वाई-फाई की सुविधा देने का फैसला भी एक बैठक में लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में अगले शिक्षा सत्र से सभी सरकारी कॉलेजों में स्‍टूडेंट्स के ऑनलाइन दाखिले किए जाएंगें.

Advertisement

ऑनलाइन मिलेगी दाखिले की जानकारी 
इसके साथ ही वर्तमान परंपरागत प्रक्रिया के अनुसार मेनुअल तरीके से भी प्रवेश की सुविधा रहेगी. स्‍टूडेंट्स को दाखिले से लेकर पास आउट होने तक सभी एकेडमिक जानकारी देने के लिए भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके लिए राज्य सरकार की एजेंसी छत्‍तीसगढ़ इन्फोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स की ओर से साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है. वहीं पढ़ाई की गुणवत्ता के आधार पर राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों का कैटेगरी में बांटा भी किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 50 सरकारी कॉलेजों को अप्रैल 2016 तक वाई-फाई की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. इसके साथ सभी विश्वविद्यालय और सभी सरकारी कॉलेज वेबपाेर्टल के माध्यम से विभाग से जुड़ जाएंगे.

इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के अधिकारी और कॉलेज के प्राचार्यों को कॉलेज की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा. उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी कॉलेजों में कैटेगरी रैंकिंग की जाएगी. इसके लिए 100 अंकों की तालिका दी गई है, जिसमें साफ-सफाई एवं साज सज्जा, वाईफाई, प्लेसमेंट वर्क आदि के लिए नंबर निर्धारित किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement