ताउम्र दुनिया को हंसाने वाला वो शख्स था हिम्मतवाला

पूरी जिंदगी दूसरों को हंसाने में गुजार देने वाले चार्ली के जीवन में खुशि‍यां ही खुश‍ियां नहीं थीं. उन्होंने जीवन में बचपन से ही उतार-चढ़ाव देखे, पर उन्हें दरकिनार कर चार्ली ने दूसरों को हंसाने का काम चुना...

Advertisement
दुनिया को हंसाने वाला दुनिया को हंसाने वाला

जब कभी चार्ली चैपलिन का जिक्र करते हैं तो ऐसे शख्‍स की याद आती है, जिसने पूरी जिंदगी हमें हंसाने में गुजार दी. किसी भी परिस्थ‍िति में हंसने का सबक देने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म आज ही के दिन यानी 16 अप्रैल को साल 1889 में हुआ था और उनका निधन 25 दिसंबर 1977 को हुआ था.

चार्ली के माता पिता दोनों संगीत हॉल परंपरा में मनोरंजक थे; उनके पिता एक गायक और अभिनेता थे और उनकी मां, एक गायक और अभिनेत्री थी. चार्ली की आयु तीन होने से पहले वे अलग हो गए थे. उन्होंने अपने माता पिता से गाना सीखा था.

Advertisement

मगर चार्ली की अहमियत यहीं तक सीमित नहीं. उनकी बातें और जीवन को समझने का नजरिया हमें जिंदगी को आसान बनाने का तरीका सिखा देता है.

1. मेरी जिंदगी में बेशुमार दिक्‍कतें हैं लेकिन यह बात मेरे होंठ नहीं जानते. वो सिर्फ मुस्‍कुराना जानते हैं.

2. मैं सिर्फ एक चीज बनकर रहना चाहता हूं और वो है मसखरा . यही चीज मुझे नेताओं से कहीं ऊंचा दर्जा देती है.

3. बड़े दिलवालों के साथ दुनिया अक्‍सर बुरा व्‍यवहार करती है.

4. आईना मेरा सबसे अच्‍छा दोस्‍त है क्‍योंकि जब मैं रोता हूं तो वो कभी नहीं हंसता.

5. जिस दिन आप हंसते नहीं वो दिन बेकार चला जाता है.

6. इस अजीबोगरीब दुनिया में कोई चीज स्‍थाई नहीं है. हमारी मुश्किलें और मुसीबतें भी नहीं .

7. एक इंसान का असली चरित्र केवल तभी सामने आता है जब वो नशे में हो.

Advertisement

8. नाकामी को ज्‍यादा तरजीह नहीं दी जानी चाहिए क्‍योंकि खुद का मजाक बनाने के लिए काफी हिम्‍मत की जरूरत होती है.

9. हम सोचते कहीं ज्‍यादा हैं और महसूस काफी कम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement