CBSE ने बदला आदेश: अब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने अपना पुराना आदेश वापस लेते हुए स्‍कूलों को किताबें बेचने की इजाजत दे दी है.

Advertisement
CBSE CBSE

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने अपना पुराना आदेश वापस लेते हुए स्‍कूलों को किताबें बेचने की इजाजत दे दी है. नए आदेश के तहत CBSE से जुड़े स्‍कूल अब NCERT किताबें, स्‍टेशनरी और अन्‍य स्‍टडी मेटेरियल कैंपस में बेच सकेंगे.

सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है, 'स्‍कूलों के भीतर एक दुकान खोली जा सकती है. इसमें NCERT किताबों को ऑनलाइन मंगाने की सुविधा भी होगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि CBSE ने इससे पहले जो सर्कुलर जारी किया था, उसमें कहा गया था कि सीबीएसई से जुड़े स्‍कूल किसी भी प्रकार की कमर्शियल एक्टिविटी अपने कैंपस में नहीं कर सकते.

इस कदम के बाद कई स्‍कूलों ने इस आदेश पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि स्‍कूल के भीतर दुकान होने से बच्‍चों को टेक्‍स्‍टबुक्‍स और स्‍टेशनरी तुरंत मिल जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement