CBSE Result 2025: यहां देखें DigiLocker से सीबीएसई 10वीं-12वीं मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका

CBSE Result 2025 on DigiLocker: सीबीएसई के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है और कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है. अफवाहों से बचें, सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें. सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें.

Advertisement
सीबीएसई का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे (सांकेतिक तस्वीर) सीबीएसई का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

CBSE 10th, 12th Result 2025 on DigiLocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है. लगभग 44 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को अपने बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2025) का इंतजार है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. 

Advertisement

Digilocker पर भी चेक कर सकेंगे सीबीएसई रिजल्ट
छात्रों की सहूलियत के लिए सीबीएसई हर साल डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप और UMANG ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक करने का विकल्प देता है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in या ऐप पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी?

How to Check CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 7: यहां, 'CBSE X Result 2025', 'CBSE XII Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 3 Idoits फिल्म के 'Rancho's स्कूल' को मिली CBSE से मान्यता, लद्दाख के छात्रों को पहली परीक्षा का इंतजार

सीबीएसई रिजल्ट कब आएगा?

एक सीनियर अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय तय नहीं किया गया है. बोर्ड जल्द ही सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी देगा. उम्मीद है कि बोर्ड मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट और सीबीएसई के सोशल मीडिया अकाउंट पर ही भरोसा करें. 

बता दें कि पिछले साल 13 मई 2024 को 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% रहा, जो 2023 की तुलना में बेहतर था. 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% रहा, जो साल 2023 से 0.48% ज्यादा था. इस साल भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट की सही तारीख के लिए आधिकारिक नोटिस का इंतजार करें. सोशल मीडिया पर चल रही अनजान खबरों पर भरोसा न करें, ताकि किसी तरह की गलतफहमी न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement