CBSE की दिल्‍ली सरकार को दो टूक, पूरे सिलेबस से लेंगे 10वीं बोर्ड EXAM

CBSE ने दिल्‍ली की आप सरकार की 10वीं बोर्ड के सिलेबस को लेकर की गई मांग खारिज कर दी है. जानिए क्‍या है पूरा मामला...

Advertisement
EXAM EXAM

दिल्‍ली में कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम्‍स में पूरा सिलेबस आएगा. ये बात CBSE ने कही है. CBSE ने 'आप' सरकार की उस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि 10वीं बोर्ड में छात्रों को पूरे नहीं आधे सिलेबस के आधार पर आंका जाए. दरअसल, दिल्‍ली सरकार ने यह दलील सेमेस्‍टर सिस्‍टम के आधार पर दी थी.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, सीबीएसई ने दिल्‍ली सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह केवल एक राज्‍य के लिए अपने परीक्षा नियमों में बदलाव नहीं कर सकती है.

CBSE और केंद्रीय विद्यालयों में दसवीं तक अनिवार्य होगी हिंदी!

क्‍या है पूरा मामला
दिल्‍ली सरकार ने सीबीएसई को पत्र लिखकर कहा था कि कक्षा 10वीं के लिए छात्रों को आधे सिलेबस के आधार पर आंका जाए क्‍योंकि वे ये परीक्षा देने के लिए अभी पूरी तरह तैयार नही हैं. गौरतलब है कि पिछले साल ही सीबीएसई ने कक्षा 10 में बोर्ड परीक्षाओं को अनिवार्य किया है.

CBSE का स्कूलों को आदेश, किताब-ड्रेस बेचना करें बंद, पढ़ाई पर हो फोकस

क्‍यों किया मांग को खारिज
बोर्ड के सदस्‍यों ने कहा है कि सेमेस्‍टर आधारित एसेसमेंट को बोर्ड एग्‍जाम नहीं कहा जा सकता. बोर्ड ने पूरा सिलेबस आना चाहिए. बता दें कि दिल्‍ली सरकार के एक हजार सरकारी स्‍कलों में 15 लाख से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement