CTET 2018: ये है परीक्षा का पूरा सेलेबस, इतने नंबर का होगा हर सवाल

CTET 2018 परीक्षा देने वाले हैं तो जान लें इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी....

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2018) का आयोेजन 9 दिसंबर को कर  दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के आवेदन किया है उनके लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.  वह  वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं हम आपको सीटेट परीक्षा के सेलेबस की जानकारी दे रहे हैं. बता दें, परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर को दिया जाएगा. यह परीक्षा देश भर में 92 शहरों में 20 भाषा में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

ये है CTET 2018 सेलेबस, पेपर 1 ( कक्षा पहली से 5वीं तक )

हर प्रश्न एक नंबर का होगा.

- बाल विकास और अध्यापन (30 प्रश्न)

- भाषा I (30 प्रश्न)

- भाषा II (30 प्रश्न)

- गणित (30 प्रश्न)

- पर्यावरण अध्ययन (30 प्रश्न)

CTET 2018: जानें- कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

पेपर 2 ( कक्षा 6 से 8 तक)

- बाल विकास और अध्यापन-  (30 प्रश्न)

- भाषा I- (30 प्रश्न)

- भाषा II- (30 प्रश्न)

-गणित और विज्ञान(गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए)- (6 0 प्रश्न)

- सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान(एसएसटी के शिक्षकों के लिए)- (60 प्रश्न)

जानें- CTET 2018 परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. वहीं ये परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. उम्मीदवार 22 भाषाओं में से अपने पसंद की किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकेंगे. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगू, तिब्बती और उर्दू शामिल है. बता दें, सीटेट की परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा. साथ ही पेपर के आधार पर ही फीस का भुगतान करना होगा.

Advertisement

CAT 2018: कल होगी परीक्षा, आएंगे इन टॉपिक्स पर सवाल

पास होने के जरूरी नंबर

सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों के 60 प्रतिशत अंक आने जरूरी है.. एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 नंबर की छूट दी गई है. सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा.

नोट: सीटेट 2018 परीक्षा का पूरा सेलेबस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement