CBSE: 10वीं-12वीं की मार्कशीट में अगर हुई है गलती, तो ऐसे करें सुधार

जिन छात्रों की CBSE मार्कशीट में गलती है उन्हें बता दें, अब वह अपनी गलती सुधार सकते हैं. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं की मार्कशीट डिजीलॉकर में अपलोड कर दी है. वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद लगातार सीबीएसई को छात्रों की कई शिकायतों का सामना करना पड़ा. जिसमें छात्रों ने कहा, उनकी मार्कशीट में कुछ गलतियां हैं. अधिकतर छात्रों के नाम और जन्मतिथि गलत लिखी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लगातार आ रही छात्रों की शिकायत को सुनते हुए बोर्ड ने मार्कशीट में सुधार करने के लिए सुविधा जारी कर दी है. बोर्ड ने कहा आधिकारिक cbse.nic.in वेबसाइट पर दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिनका पालन करते हुए छात्र अपने सीबीएसई मार्कशीट में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं. (नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मार्कशीट में नाम बदलने पर बोर्ड का कहना है कि उम्मीदवारों के नाम या सरनेम में बदलाव के संबंध में आवेदनों पर विचार किया जा सकता है. बशर्तें है कि परिवर्तन कानून के न्यायालय द्वारी स्वीकार किया गया हो.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें, सीबीएसई ने जुलाई में कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया था. इस साल, COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं पूरी नहीं हो सकी थी. परिणाम के लिए एक नई मूल्यांकन योजना का पालन करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement