BSEB 12th Result 2019: इस बार बिहार के टॉपर 90% पार... यहां देखें लिस्ट

Bihar Board 12th Result बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार सभी टॉपर्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. यहां दखें हर सब्जेक्ट के अनुसार टॉपर्स लिस्ट...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

Bihar Board BSEB 12th Result 2019: लंबे इंतजार के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम  (कॉमर्स, साइंस, और आर्ट्स) के परिणाम एक साथ जारी किए है. बता दें, परीक्षा में कुल 79.76% छात्र पास हुए हैं. इस साल परीक्षा के टॉपर्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. पिछले साल के रिकॉर्ड के अनुसार बहुत कम ही टॉपर्स ऐसा कर पाते थे, लेकिन इस बार सभी टॉपर्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. 

Advertisement

आर्ट्स के टॉपर्स

1. रोहिणी रानी- 92.6 फीसदी अंक (463 अंक)

1. मनीश कुमार- 92.6 फीसदी अंक (463 अंक)

2. विकास कुमार- 92 फीसदी अंक

2. महमूर जहां- 92 फीसदी अंक

3. हर्षिता कुमारी- 458 अंक

3. ऋषिकांत झा-  458 अंक

साइंस में दो टॉपर रहे हैं.

1. रोहिणी (नालंदा)- 94.6 फीसदी मार्क्स

1. पवन कुमार- 94.6 फीसदी मार्क्स

2. सत्यजीत सुमन- 94.4 फीसदी मार्क्स

2. सुभाकर- 94.4 फीसदी मार्क्स

3. मोहम्मद अहमद- 94.2 फीसदी अंक

कॉमर्स के टॉपर्स

1. सत्यम कुमार- 94.4 फीसदी

2. सोनू कुमार- 94 फीसदी

3. श्रेया- 93.8 फीसदी अंक

कैसे रहे तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट

आर्ट्स में करीब 76.5 फीसदी बच्चे पास हुए. वहीं कॉमर्स में कुल 93.02 फीसदी बच्चे पास हुए और साइंस स्ट्रीम में 81.20 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.  बता दें, पिछले साल रिजल्ट 52.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे. ऐसे में परिणाम पिछले साल से बेहतर है.

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर देखें कक्षा 12वीं का रिजल्ट

1. bsebssresult.com

2 .biharboardonline.bihar.gov.in

3. indiaresults.com

4.  examresults.net

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

स्टेप 1  - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें.

स्टेप 4 - उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें.  (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement