हर साल नहीं बदली जा सकती IIT की पॉलिसी - सीएनआर राव

मशहूर वैज्ञानिक और भारत रत्‍न सीएनआर राव ने कहा है कि अगर सरकार IIT को सहयोग नहीं करेगी तो इस संस्‍थान का भविष्‍य अंधकार में है.

Advertisement
CNR RAO CNR RAO

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT की पाॅलिसी में निरंतर बदलाव नहीं होने चाहिए. यह बात मशहूर वैज्ञानिक और भारत रत्‍न सीएनआर राव ने कही है. उन्‍होंने यह भी कहा कि IIT को अधिक फंडिंग दिए जाने की आवश्‍यकता है.

आईआईटी-बॉम्बे के बजट में कटौती, स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा हैंडवॉश

राव ने कहा, 'IIT स्‍वतंत्र अस्तित्‍व नहीं है. सरकार को यह बात नहीं भूलनी चाहिए. अगर सरकार IIT को अच्‍छी तरह सहयोग नहीं देती है और फंडिंग नहीं करती है तो मैं IIT का बेहतर भविष्‍य नहीं देखता हूं. वे ऐसा नहीं कह सकते कि IIT आप अपना ध्‍यान खुद रखिए. अगर IIT की क्‍वालिटी ऐसी ही चाहिए तो सरकार को इसे हर तरह से सहयोग देना ही होगा. IIT को चलाने वाले हमारे निदेशकों, चेयरमैन और अन्‍य लोगों को पूरी स्‍वतंत्रता देनी होगी. मुझे नहीं लगता कि सरकार अच्‍छे तरीके से संस्‍थान चला रही है.' राव ने ये बात आईआईटी दिल्‍ली के छात्रों को संबाेधित करते हुए कही.

Advertisement

आईआईटी की है चाह, गरीब व ग्रामीण छात्रों के लिए जल्द ही शुरू होंगे मुफ्त लेक्चर्स...

बता दें कि कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि देश के बहुप्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार किए जाने वाले आईआईटी-बॉम्बे में फंड कट की वजह से संस्थान अब स्टूडेंट्स को हैंडवॉश मुहैया नहीं कराएगा और हॉस्टल के कमरों के साथ-साथ टॉयलेट के साफ किए जाने की फ्रिक्वेंसी में भी कमी आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement