बिहार की आशा को नहीं आती थी अंग्रेजी, जानिये कैसे बनीं बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर

अगर आप ये सोचते हैं कि बचपन में पढ़ाई छूटने के बाद जीवन में कभी कुछ किया नहीं जा सकता है या सीखा नहीं जा सकता तो आप संभवत: गलत हैं, क्योंकि बिहार में जन्मी आशा खेमका इसकी मिसाल हैं. एक समय था, जब 13 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ने वाली आशा खेमका को अंग्रेजी भी नहीं आती थी और आज उन्हें एशियन बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर का ख‍िताब दिया गया है. जानिये आशा खेमका के बारे में...

Advertisement
asha khemka asian business woman of the year asha khemka asian business woman of the year

इंग्लैंड के वेस्ट नॉटिंघमशायर कॉलेज की सीईओ और प्रिंसिपल आशा खेमका को एशियन बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है. एजुकेशन और स्क‍िल्स के क्षेत्र में अमूल्य काम करने के लिए 65 साल की खेमका को यह पुरस्कार दिया गया है.

बिहार के सीतामढ़ी जिले में जन्म लेने वाली आशा की 13 साल की उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया. उनकी शादी भी कम उम्र में ही हो गई थी. पति का काम इंग्लैंड में था, इसलिए आशा पति और बच्चों के साथ इंग्लैंड चली गईं. तब आशा खेमका 25 साल की रही होंगी. आशा को अंग्रेजी समझ नहीं आती थी. बच्चों के टीवी शो देखकर और दूसरों से बातचीत करके उन्होंने अंग्रेजी सीख ली.

Advertisement

आलिया समेत इन भारतीयों को मिली फोर्ब्‍स 'अंडर 30' लिस्‍ट में जगह

आशा खेमका बीच में छूट चुकी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने कारडिफ यूनिवर्सिटी से बिजनेस डिग्री लेने की सोची और लेक्चरार बन गईं. फिर यूनाइटेड किंगडम की बेस्ट कॉलेजों में से एक West Nottinghamshire College में उन्हें प्र‍िंसपल का पद मिल गया.

फोर्ब्‍स की लिस्ट में टॉप 10 अमीर भारतीय

साल 2013 में उन्हें इंग्लैंड के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement