अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरू

अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली (एयूडी) में स्नातकोत्तर पाठयक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्नातक पाठयक्रमों के लिए 1 मई से आवेदन शुरू होंगे. उम्‍मीदवार 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
admission 2016-17 admission 2016-17

अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली (एयूडी) में स्नातकोत्तर पाठयक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्नातक पाठयक्रमों के लिए 1 मई से आवेदन शुरू होंगे. उम्‍मीदवार 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

सभी पाठयक्रमों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होंगे. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा आवेदन करने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की कंप्यूटर लैब फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Advertisement

विश्वविद्यालय में हर कोर्स में 85 फीसदी सीटें दिल्ली के स्‍टूडेंट्स के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए 15 फीसदी सीटें उपलब्ध हैं. इसके लिए दिल्ली में रहने वाले छात्रों को दिल्ली के ही स्कूल से पास होना जरूरी है. स्नातक कोर्स में दाखिला कक्षा 12 के अंकों पर निर्भर करेगा. खास बात यह है कि यहां दिल्ली और अन्य राज्यों के छात्रों की सीटें अलग-अलग होती हैं. इनकी कटऑफ भी अलग निकाली जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement