गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP के छात्रों ने कुलसचिव और पुलिस को जमकर पीटा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र फीस वृद्धि और अपनी कई मांगों को लेकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी पर कई दिनों से धरना दे रहे हैं. 1 हफ्ते पहले भी छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के साथ मारपीट की थी, जिसमें तीन छात्रों को निलंबित किया गया था. वहीं अब छात्रों ने कुलसचिव रजिस्ट्रार और पुलिस से साथ मारपीट की है.

Advertisement
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मारपीट गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मारपीट

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे एबीवीपी के छात्रों ने शुक्रवार को कुलसचिव और पुलिस के साथ जमकर मारपीट की औऱ कुलपति से धक्कामुक्की की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों की गुंडाई साफ नजर आ रही है. पुलिस की दोनों तरफ से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र फीस वृद्धि और अपनी कई मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी पर कई दिनों से धरना दे रहे हैं. 1 हफ्ते पहले भी छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के साथ मारपीट की थी, जिसमें तीन छात्रों को निलंबित किया गया था. वहीं अब छात्रों ने कुलसचिव, रजिस्ट्रार और पुलिस से साथ मारपीट की है.

शुक्रवार दोपहर में छात्र कुलपति से मिलने जा रहे थे, ऐसे में उन्हें रोकने रजिस्ट्रार वहां पहुंचे तो छात्र आक्रोशित हो गए और धक्कामुक्की शुरू कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो छात्र उनसे भी उलझ गए. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को मिली तहरीर

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है. सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. वीडियो में मारपीट कर रहे छात्रों की पहचान की जा रही है और. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में उच्च अधिकारियों से भी बात की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement