नौवीं के स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे आठवीं पास टीचर, मामला मध्यप्रदेश का है...

मध्य प्रदेश सरकार ने बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिए बगैर ही 530 मिडिल स्कूलों को हाई स्कूलों में किया अपग्रेड. नौवीं के स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे आठवीं पास शिक्षक...

Advertisement
Madhya Pradesh Madhya Pradesh

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

यह खबर भले ही आपको चौंका रही हो लेकिन यह अपने तरह का एक सच है. मध्यप्रदेश सरकार ने बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिए बगैर ही 530 मिडिल स्कूलों को अपग्रेड करके हाई स्कूल कर दिया. बीते 16 जून से इन स्कूलों में नौवीं की क्लासेस भी शुरू हो गई हैं. अब पढ़ाई के स्तर को लेकर अभिभावक परेशान हैं. अब, नौवीं क्लास के इन स्टूडेंट्स को आठवीं के शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

Advertisement

इन स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने इलाके के जनप्रतिनिधियों से यह शिकायत की है. सरकार ने पिछले चार माह में करीब 700 स्कूलों को अपग्रेड किया है. सभी की हालत कमोबेश ऐसी ही है. कई स्कूलों में तो नौवीं की क्लासेस शुरू करने की जगह नहीं है. वहीं कई स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैं. इसी वजह से मिडिल स्कूल के शिक्षकों को ही इन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ स्कूलों में अतिथि शिक्षक भी रखे गए हैं. अभिभावक दोनों की परफार्मेंस से नाखुश हैं.

ऐसे तो बिगड़ जाएंगे परिणाम...
राइट टू एजुकेशन के तहत मिडिल तक परीक्षा नहीं लेने का प्रावधान है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ाई का ग्राफ काफी नीचे आ गया है. इसी वजह से आठवीं पास करने से पहले स्टूडेंट्स को नौवीं में दाखिले से पहले प्रवेश परीक्षा कराई जाती हैं. शिक्षाविद् कहते हैं कि जब मिडिल स्कूल के शिक्षक ही पढ़ाएंगे तो नौवीं के रिजल्ट की कल्पना की जा सकती है. ऐसे में हाईस्कूल का रिजल्ट बिगड़ना तय है.

Advertisement

पहले से करनी होती है प्लानिंग...
शिक्षाविद् प्रो. रमेश दवे कहते हैं कि किसी भी काम के शुरुआत से पहले प्लानिंग की जाती है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में इसका अभाव है. इसी वजह से शिक्षकों की व्यवस्था किए बगैर स्कूलों को अपग्रेड कर दिया गया. ऐसे में आगे के रिजल्ट बिगड़ने तो तय हैं. राज्य शिक्षा केन्द्र की पाठ्यपुस्तक स्थाई समिति के सदस्य डॉ भागीरथ कुमरावत भी प्लानिंग पर जोर देते हैं. वे कहते हैं कि बिना अग्रिम इंतजाम के कदम नहीं बढ़ाने चाहिए.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement