कश्‍मीर: 5वीं, 9वीं और 11वीं के बच्‍चे बिना परीक्षा के किए जाएंगे प्रमोट

कश्‍मीर में विद्रोह प्रदर्शन के चलते शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह बाधित हो गई है. इसी के मद्देनजर राज्‍य सरकार ने फैसला किया है कि बच्‍चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा लिए प्रमोट कर दिया जाएगा.

Advertisement
कश्‍मीर में स्‍कूल कश्‍मीर में स्‍कूल

मेधा चावला

  • श्रीनगर ,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

कश्‍मीर में 132 दिन से चल रहे व्रिदोह प्रदर्शन के कारण शिक्षा व्‍यवस्‍था पर बुरा असर पड़ा है. स्‍कूल बंद हैं और बच्‍चों की पढ़ाई ठप्‍प पड़ी है.

इसी के मद्देनजर अब जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार के शिक्षा डिपार्टमेंट ने फैसला किया है कि फिलहाल कक्षा 5वीं, 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों को आगे की कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

स्कूलों को निशाना बनाकर क्या हासिल करना चाहते हैं घाटी के दुश्मन, जानें

Advertisement

सरकार ने सभी सरकारी और मान्‍यता प्राप्‍त प्राइवेट स्‍कूलों में इन कक्षाओं के लिए टर्म 2 के पेपर भी बर्खास्‍त कर दिए हैं.

घाटी में तीन महीने से बंद स्‍कूल, कॉलेज खोले जाएं: मोदी

सरकार ने यह भी कहा है कि राज्‍य में कक्षा 5 से कक्षा 8 के लिए फिलहाल 'नो डिटेंशन पॉलिसी' ही लागू रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement