तमिलनाडु के 155 सरकारी स्कूल बंदी के कगार पर: एनजीओ सर्वे

तमिलनाडु में बाल अधिकारों के लिए काम कर रहे गैर सरकारी संगठन का दावा, राज्य में 155 प्राथमिक स्कूल बंदी के कगार पर...

Advertisement
Tamilnadu Schools Tamilnadu Schools

विष्णु नारायण

  • चेन्नई,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

तमिलनाडु प्रांत में बाल अधिकारों के लिए काम करने समकालवी इयक्कम नामक गैर सरकारी संगठन ने तमिलनाडु सरकार के समक्ष चिंता जतायी है. वे चाहते हैं कि स्कूलों के भीतर कम संख्या की वजह न तो स्कूलों को मर्ज किया जाए और न ही बंद किया जाए. इसके अलावा उन्होंने बीते 10 साल में मर्ज या बंद किए गए स्कूलों के खोलने की भी बात कही है.

Advertisement

इस गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने आरटीआई के जवाबों को उद्धरित करते हुए बीते मंगलवार को एक प्रेस मीट की थी. उनका कहना है कि बीते 3 सालों में राज्य के 12 जिलों में कुल 38 स्कूल बंद हुए हैं.

इस गैर सरकारी संगठन ने प्रांत के 15 जिलों में ऐसे 155 स्कूलों का भी सर्वे किया जो बंदी की कगार पर हैं. इन जिलों में चेन्नई, वेल्लोर, सालेम, त्रिची और दिंदीगुल शामिल हैं.

इस सर्वे के तहत उन्होंने स्टूडेंट्स की संख्या, शिक्षकों की संख्या , खेल के मैदान, काम कर रहे टॉयलेट, साफ पेय जल, और स्कूल मैनेजमेंट कमिटी का ब्यौरा लिया है. इस संगठन के सेक्रटरी कहते हैं कि 155 स्कूलों में से 111 स्कूलों में तो 25 स्टूडेंट से भी कम हैं. वहीं 36 स्कूलों में यह आंकड़े 10 स्टूडेंट से भी कम हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement