12वीं के छात्र ने किया ऐसा अविष्कार जो दृष्टिहीनों के लिए 'वरदान' जैसा

दृष्टिहीनों के लिए वरदान जैसा अविष्कार कर छा गया ये 12वीं का छात्र.  

Advertisement
visually impaired (Photo : Indian Association for the Blind) visually impaired (Photo : Indian Association for the Blind)

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 12वीं के छात्र ने ऐसा अविष्कार किया है, जो दृष्टिहीनों के लिए वरदान साबित हुआ.

दरअसल 12वीं के छात्र ने दृष्टिहीनों के लिए एक ऐसा उपकरण बनाया है, जो उनको न केवल पढ़ने में मदद करेगा बल्कि सड़क पर चलने के दौरान आसपास की आवाजों को साउंड पर बदल कर उस वस्तु की तस्वीर दिमाग में बना देगा.

Advertisement

ये कारनामा 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय गुरसिमरन सिंह ने कर दिखाया. जहां इस छात्र ने एक चश्में का अविष्कार किया है. जिसका नाम 'आईस्क्राइब' है.

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

'आईस्क्राइब' चश्मे की खासियत है कि अगर दृष्टिहीन व्यक्ति कुछ पढ़ना चाहें तो यह चश्मा ऑडियो में सब सुना देगा. गुरसिमरन का कहना है कि 'मैंने चश्मे जैसा एक उपकरण बनाया है जिसका नाम 'आईस्क्राइब' है. यह दृष्टिहीन लोगों की पढ़ने में मदद करेगा. चाहे लिखे हुए शब्द किसी भी भाषा में क्यों न हों.

ऐसा कलाकार जिसने न्यूड तस्वीर बनाकर भी बनाई हर घर में जगह

साथ ही चश्में में एक माइक्रो प्रोसेसर लगा हुआ है जो वैज्ञानिक सिद्धांत 'बाइनोरल बीट' के अनुसार आसपास की सभी तरह की आवाज को एक ध्वनि में तब्दील कर देता है.

Advertisement

उनके इस अविष्कार के चलते वह 5 मई को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में सामुदायिक सेवा पर केंद्रित 'Prudential Spirit of Community Awards Global Ceremonies' में हिस्सा लेने जाएंगे. जहां इस कार्यक्रम 20 अलग-अलग देश के लोग हिस्सा लेंगे. वहीं गुरसिमरन का कहना है कि वह अब एक ऐसे उपकरण पर काम कर रहे हैं जो बोलने में अक्षम लोगों की मदद कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement