बाल दिवस: 11 साल की अन्विता के डूडल से रंगा 'गूगल'

जब भी कोई खास दिन होता है तो सर्च इंजन 'गूगल' उस रंग में रंग जाता है. इसी तरह आज गूगल, बाल दिवस के डूडल में रंगा नजर आ रहा है. खास बात यह है कि इस डूडल को पुणे की 11 साल की बच्‍ची ने तैयार किया है.

Advertisement
अन्विता प्रशांत तेलांग अन्विता प्रशांत तेलांग

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

11 साल की अन्विता प्रशांत तेलांग, पुणे की रहने वाली है. इस बच्‍ची ने गूगूल का 'डूडल 4 गूगल' कांटेस्‍ट जीता है. और अब इसके डिजाइन किए गए डूडल को गूगल के होमपेज पर 14 नवंबर को पूरे दिन देखा जा सकता है.

इस साल 'गूगल' ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक कांपटीशन का आयोजन किया था. इसमें पूरे देश से बच्‍चों की एंट्रियां मिलीं थी. अन्विता की एंट्री का नाम था, 'लिविंग इन द प्रेजेंट'. इसमें उसने यह थीम चुना था कि जीवन के हर पल का आनंद लेना चाहिए.

Advertisement

मेहनत करके ही मिलती है सफलता, पढ़ें अखबार बेचने वाली श‍ि‍वांगी की कहानी...

अन्विता की मां बताती हैं कि अन्विता अपनी उम्र से ज्‍यादा मेच्‍योर है. अन्विता कहती है, 'मैंने लोगों को सिर्फ यही बताने की कोशिश की वर्तमान में जीना बेहतर है और किसी चीज की ज्‍यादा फिक्र नहीं करनी चाहिए.'

हाथ के हुनर से गरीब बच्‍चों के चेहरों पर मुस्‍कान लाती है शिरिजा

अन्विता का जीता हुआ डूडल ये है-

गूगल ने सोशल मीडिया पर वोट के जरिए अन्विता की एंट्री को विजयी चुना है. 'गूगल' ने एक ऑफिशियल स्‍टेटमेंट जारी कर कहा, 'अन्विता का डूडल सभी एंट्रियों में से सबसे बेहतर था. इससे स्‍वस्‍थ जीवन, खुशहाल जिंदगी जीने की प्रेरणा मिलती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement