Advertisement

West Bengal Board 12th Result 2024 Declared Highlights: 90% स्टूडेंट्स पास, आजतक.इन पर डायरेक्ट चेक करें अपनी मार्कशीट, एक्टिव हुआ लिंक

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 मई 2024, 5:01 PM IST

WBBSE, 12th Result Today Declared Highlights: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन की वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

West Bengal Board 12th Result 2024 Highlights (प्रतीकात्मक तस्वीर)

West Bengal 12th Result 2024 Declared Highlights: पश्चिम बंगाल बोर्ड आज (08 अप्रैल) कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड की तरफ से इंटर के छात्रों के परिणामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है. 12वीं का छात्र आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन की वेबसाइट पर अपनी 12वीं की मार्कशीट चेक कर सकते हैं,

Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024

एक्टिव हुआ रिजल्ट का लिंक

इंटर के छात्रों को अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाना होगा. रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है. छात्र दोअब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स अपनी इंटर की मार्कशीट डायरेक्ट आजतक.इन की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.

आजतक.इन पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का परिणाम:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 

3:01 PM (एक वर्ष पहले)

आजतक.इन पर चेक कर सकेंगे 12वीं का परिणाम:

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 

3:01 PM (एक वर्ष पहले)

यहां चेक करें अपनी मार्कशीट

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र आजतक.इन की वेबसाइट से अपना परिणा चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.

Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024

 

2:53 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का छात्रों को संदेश

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च माध्यमिक में सफल छात्रों को एक संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, "उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. आपके माता-पिता और शिक्षकों को मेरी बधाई. आने वाले दिनों में आप और अधिक सफल होंगे, देश, राज्य का नाम रोशन होगा - ऐसी प्रार्थना करती हूं. और जो लोग किसी भी कारण से सफल नहीं हो सके, उनसे मैं कहूंगी कि आप भी आगे चलकर सफल होंगे .''

 

(इनपुट-अनिर्बन सिन्हा रॉय)

2:46 PM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 12th Result check on aajtak.in

Posted by :- Pallavi Pathak

कुछ देर बाद छात्र आजतक.इन की वेबसाइट पर अपना 12वीं का परिणाम चेक कर सकेंगे. 3 बजे रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.

Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024

Advertisement
2:41 PM (एक वर्ष पहले)

ऐसा रहा पिछले पांच साल का पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
साल कुल पास प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों का पास प्रतिशत
2024 90 88.18% 92.32%
2023 89.25 81.26 91.86
2022 88.44 86.19 90.19
2021 97.69 97.70 97.69
2020 90.13 90 90.44
2019 86.92 85.3 87.44

 

बांग्ला में रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

2:39 PM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का परिणाम

Posted by :- Humra Asad

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

2:36 PM (एक वर्ष पहले)

3 बजे चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक रिजल्ट चेक करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा.

2:28 PM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर चेक कर सकेंगे 12वीं का परिणाम

Posted by :- Humra Asad

बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के सभी छात्र aajtak.in की वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. छात्रों को बस अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद मार्कशीट सामने खुलकर आ जाएगा. याद रखें यह छात्रों की प्रोविजनल मार्कशीट होगी. ऑरिजनल मार्कशीट स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से मिलेगी. 

2:23 PM (एक वर्ष पहले)

टॉप 10 में कुछ 58 छात्र- 35 लड़के और 23 लड़कियां

Posted by :- Humra Asad

टॉप 10 रैंक हासिल करने वालों में 15 जिलों के 58 अभ्यर्थी शामिल हैं. इनमें 35 छात्र और 23 छात्राएं हैं. 58 में से 13 हुगली से, 9 बांकुरा से, 7 दक्षिण से, 5 कोलकाता से, 4 पूर्वी बर्दवान और पूर्वी मेदिनीपुर से, 3-3 कूच बिहार और मालदा से हैं.

(इनपुट-अनिर्बान सिन्हा रॉय)

Advertisement
2:16 PM (एक वर्ष पहले)

पहला स्थान हासिल करने वाले अभिक दास

Posted by :- Humra Asad
2:06 PM (एक वर्ष पहले)

Stream Wise Result

Posted by :- Humra Asad
  • साइंस स्ट्रीम: 97.19% छात्र पास
  • आर्ट्स स्ट्रीम: 88.2% छात्र पास
  • कॉमर्स स्ट्रीम: 96.08 % छात्र पास
1:58 PM (एक वर्ष पहले)

माता-पिता रो पड़े... रिजल्ट पर बोला सेकंड टॉपर सौमदीप साहा

Posted by :- Humra Asad

हायर सेकेंडरी में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सौमदीप साहा ने मीडिया से कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं पहले दस में आऊंगा, मुझे दूसरे नंबर पर आने की उम्मीद नहीं थी... मेरे माता-पिता रो पड़े.

'

1:42 PM (एक वर्ष पहले)

12वीं की परीक्षा में लडकों ने मारी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 92.32% है और लड़कियों में पास प्रतिशत 88.18% है.

1:31 PM (एक वर्ष पहले)

ये हैं पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वी के तीन टॉपर्स

Posted by :- Pallavi Pathak

पहली रैंक: अभिक दास, अलीपुरद्वार, 496 - 99.2%

दूसरी रैंक: शंभुदीप साहा, 495 - 99%

तीसरी रैंक: अभिषेक वैद्य, 494 - 98.8%

Advertisement
1:30 PM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 12th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

WB HS 2024 में कुछ 7,55,324 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें 6,79,784 छात्र पास हुए हैं.

  • 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र: 40.92 प्रतिशत छात्र
  • 70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र: 22.38 प्रतिशत छात्र
  • 80 प्रतिशत और अंक अंक लाने वाले छात्र: 8.47 प्रतिशत छात्र
  • 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र: 1.23 प्रतिशत छात्र
1:29 PM (एक वर्ष पहले)

अभिक दास बने टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी में अलीपुरद्वार के मैकाले हाई स्कूल से अभिक दास ने पूरे राज्य में टॉप किया है.

1:27 PM (एक वर्ष पहले)

टॉपर्स लिस्ट में सबसे ज्यादा छात्र हुगली से

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं मे टॉप टेन में 15 जिलों से कुल 58 अभ्यर्थी शामिल हैं. टॉपर्स में 13 स्टूडेंट्स हुगली से हैं. दूसरे नंबर पर बांकुरा है, जिसके 9 स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं. टॉप 10 में कोलकाता के 5 उम्मीदवार शामिल हैं.

 

1:23 PM (एक वर्ष पहले)

इतने स्टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल 7 लाख 55 हजार 324 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, जिसमें से 6 लाख 79 हजार 784 अभ्यर्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है.

1:20 PM (एक वर्ष पहले)

साइंस स्ट्रीम का परिणाम सबसे बेहतर

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं में विज्ञान समूह की पास प्रतिशत सबसे अधिक 97.19% है और कला समूह की पास प्रतिशत 88.2% है.

Advertisement
1:19 PM (एक वर्ष पहले)

13 मई तक री-इवैल्यूएशन के लिए कर सकते हैं अप्लाई

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी 10 मई से परिषद के चार क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रों से उपलब्ध होगी. छात्रों के लिए परिणाम तत्काल सेवा 10 से 13 मई तक छात्र नर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

1:17 PM (एक वर्ष पहले)

90 प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

1:10 PM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 12th result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा रहा है.

1:03 PM (एक वर्ष पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है.

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्ला भाषा में पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

Posted by :- Pallavi Pathak

बांग्ला में रिजल्ट की अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
12:54 PM (एक वर्ष पहले)

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

1: अपने फोन पर डिजिलॉकर ऐप पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें.
2: नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी के साथ रजिस्टर करें.
3: लॉग इन करने के बाद डब्ल्यूबी 12 रिजल्ट 2024 देखें.
4: अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
5: डब्ल्यूबी 12 रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6: फिर अपना रोल नंबर डालें और मार्कशीट चेक करें.

12:47 PM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 12th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी गई है. कुछ ही देर में 12वीं के छात्रों का परिणाम सामने आ जाएगा.

12:34 PM (एक वर्ष पहले)

स्कूल से मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टूडेंट्स याद रखें कि यह उनकी प्रोविजनल मार्कशीट होगी. पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं की ऑरिजनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त होगा.

12:24 PM (एक वर्ष पहले)

कितने अंकों पर दिया जाएगा कौन-सा ग्रेड

Posted by :- Pallavi Pathak

अगर स्टूडेंट के 100 से 90 अंक आते हैं तो उसे डब्ल्यूबी एचएस परिणाम 2024 में विशिष्टता दी जाएगी. वहीं, 89 से 70 अंकों के बीच अंक पाने वालों को ए ग्रेड दिया जाएगा 69 से 60 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फर्स्ट डिविजन दिया जाएगा. 59 से 50 अंक पाने वालों को सेकेंड डिविजन और 49 से 34 अंक पाने वालों को थर्ड डिविजन और 35 और उससे कम अंक पाने वाले छात्र सुधार श्रेणी में होंगे.

12:17 PM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 12th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने में एक घंटे से भी कम का समय बचा है. एक घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Advertisement
12:08 PM (एक वर्ष पहले)

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा 12वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

इंटर के छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी, जो छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है. इसके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट्स पर 12वीं का परिणाम उपलब्ध रहेगा.

11:23 AM (एक वर्ष पहले)

29 फरवरी को खत्म हुए थे 12वीं के एग्जाम

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल, पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 16 फरवरी से 29 फरवरी के बीच एचएस परीक्षा आयोजित की थीं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा राज्य के 2,675 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

11:09 AM (एक वर्ष पहले)

डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Posted by :- Pallavi Pathak

चरण 1: अपने फोन पर डिजीलॉकर ऐप पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें.
चरण 2: नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
चरण 4: लॉग इन करने के बाद, 'शिक्षा' अनुभाग के अंतर्गत WB 12वीं परिणाम 2024 देखें.
चरण 5: अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
चरण 6: डब्ल्यूबी कक्षा 12 परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 7: अब अपना रोल नंबर डालकर मार्कशीट चेक कर लें.

10:52 AM (एक वर्ष पहले)

इस साल नहीं पढ़ाए जाएंगे ये विषय

Posted by :- Pallavi Pathak

काउंसिल ने हाल ही में बताया कि छात्रों की लगातार कम संख्या के कारण तीन विषयों- फ्रेंच, गुजराती और पंजाबी को बंद कर दिया जाएगा और तीन नए व्यावसायिक विषय - बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं और बीमा, खाद्य प्रसंस्करण और दूरसंचार  को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा.

10:44 AM (एक वर्ष पहले)

7 लाख स्टूडेंट्स ने दी है 12वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

इस वर्ष पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा में लगभग 7,00,000 छात्र उपस्थित हुए हैं. कुछ ही घंटों में इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट की औपचारिक घोषणा के लिए बोर्ड ने दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

Advertisement
10:28 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 12th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट की घोषणा से पहले मार्कशीट चेक करने का तरीका, वेबसाइट्स, पासिंग मार्क्स, कंपार्टमेंट एग्जाम आदि के बारे में जान लीजिए साथ ही रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

10:08 AM (एक वर्ष पहले)

पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में साल 2023 में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.86 प्रतिशत था जबकि लड़कियों ने 87.26 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे.

9:53 AM (एक वर्ष पहले)

इन लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकेंगे परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024

9:21 AM (एक वर्ष पहले)

तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ होगा जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

जिन स्टूडेंट्स ने इस साल  पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा दी है उन्हें अपने परिणामों का कुछ घंटे इंतजार और करना होगा. बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. 
 

9:14 AM (एक वर्ष पहले)

पिछले पांच सालों में ऐस रहा पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

Year

Overall Pass %

Girls’ Pass %

Boys’ Pass %

2023

89.25

81.26

91.86

2022

88.44

86.19

90.19

2021

97.69

97.70

97.69

2020

90.13

90

90.44

2019

86.92

85.3

87.44

Advertisement
9:08 AM (एक वर्ष पहले)

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1- सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - अब वेबसाइट के होमपेज पर डब्ल्यूबी बोर्ड एचएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4 - उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद WBCHSE HS का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6- भविष्य में उपयोग के लिए आप परिणाम का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं.

8:32 AM (एक वर्ष पहले)

Aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं का रिजल्ट:

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 

8:24 AM (एक वर्ष पहले)

आजतक.इन पर मिलेगा बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक.इन भी इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम होस्ट कर रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक की संभावना से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से छात्र अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

8:08 AM (एक वर्ष पहले)

इन वेबसाइट्स पर जारी होगा बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

wbchse.nic.in
wbresults.nic.in
Aajtak.in
 

8:03 AM (एक वर्ष पहले)

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा 12वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

इंटर के छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी, जो छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है. इसके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट्स पर 12वीं का परिणाम उपलब्ध रहेगा.

Advertisement
8:02 AM (एक वर्ष पहले)

प्रेंस कॉन्फ्रेंस में होगी टॉपर्स के नामों की घोषणा

Posted by :- Pallavi Pathak

कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी. इस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि डिटेल्स शेयर की जाएंगी. 

8:00 AM (एक वर्ष पहले)

आज जारी होगा पश्चिम बंगाल 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, आज (08 अप्रेल) इंटर के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.