West Bengal 12th Result 2024 Declared Highlights: पश्चिम बंगाल बोर्ड आज (08 अप्रैल) कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड की तरफ से इंटर के छात्रों के परिणामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है. 12वीं का छात्र आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन की वेबसाइट पर अपनी 12वीं की मार्कशीट चेक कर सकते हैं,
Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024
एक्टिव हुआ रिजल्ट का लिंक
इंटर के छात्रों को अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाना होगा. रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है. छात्र दोअब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स अपनी इंटर की मार्कशीट डायरेक्ट आजतक.इन की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
आजतक.इन पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का परिणाम:
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र आजतक.इन की वेबसाइट से अपना परिणा चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.
Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024
पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च माध्यमिक में सफल छात्रों को एक संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, "उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. आपके माता-पिता और शिक्षकों को मेरी बधाई. आने वाले दिनों में आप और अधिक सफल होंगे, देश, राज्य का नाम रोशन होगा - ऐसी प्रार्थना करती हूं. और जो लोग किसी भी कारण से सफल नहीं हो सके, उनसे मैं कहूंगी कि आप भी आगे चलकर सफल होंगे .''
(इनपुट-अनिर्बन सिन्हा रॉय)
कुछ देर बाद छात्र आजतक.इन की वेबसाइट पर अपना 12वीं का परिणाम चेक कर सकेंगे. 3 बजे रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
| साल | कुल पास प्रतिशत | लड़कियों का पास प्रतिशत | लड़कों का पास प्रतिशत |
| 2024 | 90 | 88.18% | 92.32% |
| 2023 | 89.25 | 81.26 | 91.86 |
| 2022 | 88.44 | 86.19 | 90.19 |
| 2021 | 97.69 | 97.70 | 97.69 |
| 2020 | 90.13 | 90 | 90.44 |
| 2019 | 86.92 | 85.3 | 87.44 |
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक रिजल्ट चेक करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा.
बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के सभी छात्र aajtak.in की वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. छात्रों को बस अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद मार्कशीट सामने खुलकर आ जाएगा. याद रखें यह छात्रों की प्रोविजनल मार्कशीट होगी. ऑरिजनल मार्कशीट स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से मिलेगी.
टॉप 10 रैंक हासिल करने वालों में 15 जिलों के 58 अभ्यर्थी शामिल हैं. इनमें 35 छात्र और 23 छात्राएं हैं. 58 में से 13 हुगली से, 9 बांकुरा से, 7 दक्षिण से, 5 कोलकाता से, 4 पूर्वी बर्दवान और पूर्वी मेदिनीपुर से, 3-3 कूच बिहार और मालदा से हैं.
(इनपुट-अनिर्बान सिन्हा रॉय)
हायर सेकेंडरी में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सौमदीप साहा ने मीडिया से कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं पहले दस में आऊंगा, मुझे दूसरे नंबर पर आने की उम्मीद नहीं थी... मेरे माता-पिता रो पड़े.
'
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 92.32% है और लड़कियों में पास प्रतिशत 88.18% है.
पहली रैंक: अभिक दास, अलीपुरद्वार, 496 - 99.2%
दूसरी रैंक: शंभुदीप साहा, 495 - 99%
तीसरी रैंक: अभिषेक वैद्य, 494 - 98.8%
WB HS 2024 में कुछ 7,55,324 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें 6,79,784 छात्र पास हुए हैं.
पश्चिम बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी में अलीपुरद्वार के मैकाले हाई स्कूल से अभिक दास ने पूरे राज्य में टॉप किया है.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं मे टॉप टेन में 15 जिलों से कुल 58 अभ्यर्थी शामिल हैं. टॉपर्स में 13 स्टूडेंट्स हुगली से हैं. दूसरे नंबर पर बांकुरा है, जिसके 9 स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं. टॉप 10 में कोलकाता के 5 उम्मीदवार शामिल हैं.
इस साल 7 लाख 55 हजार 324 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, जिसमें से 6 लाख 79 हजार 784 अभ्यर्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं में विज्ञान समूह की पास प्रतिशत सबसे अधिक 97.19% है और कला समूह की पास प्रतिशत 88.2% है.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी 10 मई से परिषद के चार क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रों से उपलब्ध होगी. छात्रों के लिए परिणाम तत्काल सेवा 10 से 13 मई तक छात्र नर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है.
1: अपने फोन पर डिजिलॉकर ऐप पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें.
2: नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी के साथ रजिस्टर करें.
3: लॉग इन करने के बाद डब्ल्यूबी 12 रिजल्ट 2024 देखें.
4: अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
5: डब्ल्यूबी 12 रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6: फिर अपना रोल नंबर डालें और मार्कशीट चेक करें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी गई है. कुछ ही देर में 12वीं के छात्रों का परिणाम सामने आ जाएगा.
स्टूडेंट्स याद रखें कि यह उनकी प्रोविजनल मार्कशीट होगी. पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं की ऑरिजनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त होगा.
अगर स्टूडेंट के 100 से 90 अंक आते हैं तो उसे डब्ल्यूबी एचएस परिणाम 2024 में विशिष्टता दी जाएगी. वहीं, 89 से 70 अंकों के बीच अंक पाने वालों को ए ग्रेड दिया जाएगा 69 से 60 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फर्स्ट डिविजन दिया जाएगा. 59 से 50 अंक पाने वालों को सेकेंड डिविजन और 49 से 34 अंक पाने वालों को थर्ड डिविजन और 35 और उससे कम अंक पाने वाले छात्र सुधार श्रेणी में होंगे.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने में एक घंटे से भी कम का समय बचा है. एक घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया जाएगा.
इंटर के छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी, जो छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है. इसके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट्स पर 12वीं का परिणाम उपलब्ध रहेगा.
इस साल, पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 16 फरवरी से 29 फरवरी के बीच एचएस परीक्षा आयोजित की थीं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा राज्य के 2,675 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
चरण 1: अपने फोन पर डिजीलॉकर ऐप पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें.
चरण 2: नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
चरण 4: लॉग इन करने के बाद, 'शिक्षा' अनुभाग के अंतर्गत WB 12वीं परिणाम 2024 देखें.
चरण 5: अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
चरण 6: डब्ल्यूबी कक्षा 12 परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 7: अब अपना रोल नंबर डालकर मार्कशीट चेक कर लें.
काउंसिल ने हाल ही में बताया कि छात्रों की लगातार कम संख्या के कारण तीन विषयों- फ्रेंच, गुजराती और पंजाबी को बंद कर दिया जाएगा और तीन नए व्यावसायिक विषय - बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं और बीमा, खाद्य प्रसंस्करण और दूरसंचार को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा.
इस वर्ष पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा में लगभग 7,00,000 छात्र उपस्थित हुए हैं. कुछ ही घंटों में इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट की औपचारिक घोषणा के लिए बोर्ड ने दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
रिजल्ट की घोषणा से पहले मार्कशीट चेक करने का तरीका, वेबसाइट्स, पासिंग मार्क्स, कंपार्टमेंट एग्जाम आदि के बारे में जान लीजिए साथ ही रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में साल 2023 में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.86 प्रतिशत था जबकि लड़कियों ने 87.26 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे.
जिन स्टूडेंट्स ने इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा दी है उन्हें अपने परिणामों का कुछ घंटे इंतजार और करना होगा. बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा.
|
Year |
Overall Pass % |
Girls’ Pass % |
Boys’ Pass % |
|
2023 |
89.25 |
81.26 |
91.86 |
|
2022 |
88.44 |
86.19 |
90.19 |
|
2021 |
97.69 |
97.70 |
97.69 |
|
2020 |
90.13 |
90 |
90.44 |
|
2019 |
86.92 |
85.3 |
87.44 |
स्टेप 1- सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - अब वेबसाइट के होमपेज पर डब्ल्यूबी बोर्ड एचएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4 - उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद WBCHSE HS का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6- भविष्य में उपयोग के लिए आप परिणाम का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक.इन भी इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम होस्ट कर रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक की संभावना से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से छात्र अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
wbchse.nic.in
wbresults.nic.in
Aajtak.in
इंटर के छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी, जो छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है. इसके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट्स पर 12वीं का परिणाम उपलब्ध रहेगा.
कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी. इस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि डिटेल्स शेयर की जाएंगी.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, आज (08 अप्रेल) इंटर के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.