UPSC CDS II 2020: यूपीएससी ने जारी किए आंसर की और कट-ऑफ, यहां करें चेक

UPSC CDS II 2020: आयोग ने अंतिम भर्ती के लिए फाइनल आंसर की और कट-ऑफ स्‍कोर जारी किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं तथा कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC CDS II 2020: UPSC CDS II 2020:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • रिजल्‍ट 01 अक्‍टूबर को जारी किए गए थे
  • स्‍कोरकार्ड 15 अक्‍टूबर तक जारी किए जाएंगे

UPSC CDS II 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा UPSC CDS II 2020 की आंसर की और कट-ऑफ स्‍कोर जारी कर दिया है. एग्‍जाम का रिजल्‍ट 01 अक्टूबर, 2021 को घोषित किया गया था. रिजल्‍ट जारी होने के बाद, आयोग ने अब अंतिम भर्ती के लिए फाइनल आंसर की और कट-ऑफ स्‍कोर जारी किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं तथा कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.

Advertisement

COVID-19 महामारी के कारण UPSC CDS II 2020 परीक्षा इस वर्ष देरी से आयोजित की गई. आयोग ने जानकारी दी थी कि रिजल्‍ट घोषित होने के करीब 15 दिन बाद उम्मीदवारों के स्‍कोर जारी किए जाएंगे. बता दें कि फाइनल आंसर की सभी 3 विषयों - गणित, जीके और अंग्रेजी के लिए जारी की गई है. जो एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी किया गया था, वह फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है. 

UPSC CDS II 2020 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्‍जाम टैब पर जाएं और आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां 'संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2020' का लिंक दिखाई देगा.
स्‍टेप 4: इस आंसर की के लिंक पर क्लिक करें और आपकी स्‍क्रीन पर pdf फाइल खुल जाएगी.
स्‍टेप 5: आंसर की अपने पास सेव कर लें और अपने आंसर क्रॉस-चेक कर लें.

Advertisement

उम्मीदवारों को यदि UPSC CDS II 2020 परीक्षा के संबंध में कोई प्रश्न है, तो वे कार्य दिवसों में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच आयोग से संपर्क कर सकते हैं. उम्‍मीदवार टॉल-फ्री नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर कॉल करके आयोग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

फाइनल आंसर की, कट-ऑफ चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement