यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे का रिजल्ट किया जारी, जानिए कौन रहा टॉपर

जौनपुर के स्नेहिल कुंवर सिंह चौथे स्थान पर रहे हैं. जबकि पांचवा स्थान सुल्तानपुर की जाह्नवी वर्मा को मिला है. लखनऊ की हर्षिता सिंह छठवें नंबर पर रहीं. सातवें नंबर पर आजमगढ़ के हाजीक हसन अंसारी रहे. आठवा स्थान अलीगढ़ की रवीना को मिला है.

Advertisement
कानपुर की निशी गुप्ता बनीं टॉपर (439246) कानपुर की निशी गुप्ता बनीं टॉपर (439246)

रंजय सिंह / पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने 10 टॉपर्स की भी सूची जारी की है. पीसीएस जे 2022 में कानपुर की निशी गुप्ता टॉपर बनी हैं. प्रयागराज के शिशिर यादव को दूसरा स्थान मिला है. जबकि कासगंज की रश्मि सिंह तीसरे स्थान पर रहीं हैं. 

जौनपुर के स्नेहिल कुंवर सिंह चौथे स्थान पर रहे हैं. जबकि पांचवा स्थान सुल्तानपुर की जाह्नवी वर्मा को मिला है. लखनऊ की हर्षिता सिंह छठवें नंबर पर रहीं. सातवें नंबर पर आजमगढ़ के हाजीक हसन अंसारी रहे. आठवा स्थान अलीगढ़ की रवीना को मिला है. मेरिट में नवां स्थान लखीमपुर खीरी की शिवाली मिश्रा को मिला है. जबकि दसवां स्थान बरेली के मोहम्मद यूनुस को हासिल हुआ है.

Advertisement

पीसीएस जे 2022 भर्ती में कुल 302 चयनित अभ्यर्थियों में 165 महिला अभ्यर्थी (लगभग 55%) चयनित हुई हैं. टॉप 20 अभ्यर्थियों में 15 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.

बता दें कि इंटरव्यू खत्म होने के 48 घंटे के भीतर परिणाम घोषित कर दिया गया. कुल चयनित अभ्यर्थियों में प्रदेश के 60 जिलों का प्रतिनिधित्व रहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement