UP PCS Topper शिवप्रताप ने बताया कैसे पाई चौथी रैंक, 'कोटा स्टूडेंट्स' से कही ये बात

UP PCS 4th Topper Shiv Pratap: जो युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए शिवप्रताप ने कहा कि अच्छा टारगेट डिसाइड करो और उसके लिए पूरी जान झोंक दो, सतत प्रयास करो सफलता जरूर मिलेगी.

Advertisement
मैनपुरी के शिवप्रताप बने यूपी पीसीएस के 4th  टॉपर मैनपुरी के शिवप्रताप बने यूपी पीसीएस के 4th टॉपर

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

UP PCS Topper Interview: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपी पीसीएस 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का बाद सफल हुए उम्मीदवारों की कहानी सामने आ रही है. उन्हीं में से एक हैं मैनपुरी के रहने वाले शिवप्रताप, जिन्होंने यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 में चौथी रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता से परिवार और ग्रामीणों में बेहद खुशी का माहौल है. गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. 

Advertisement

खाद्य विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर हैं पिता
मैनपुरी जनपद की तहसील किशनी के छोटे से गांव गुलालपुर के रहने वाले शिवप्रताप ने पीसीएस की परीक्षा में चौथी रेंक हासिल की है. शिवप्रताप की शिवप्रताप के पिता अरविन्द कुमार फ़िरोज़ाबाद जिले के जसराना में खाद्य विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर है. शिव प्रताप की प्रारंभिक से लेकर स्नातक की शिक्षा किसनी में ही हुई है.शिव प्रताप ने अपनी इस बड़ी कामयाबी का श्रेय अपने पिता अरविन्द कुमार, मां, दादा स्व0 अतर सिंह, दादी सूरजमुखी व परिवार के लोगों को दिया है. 

बताया अपना स्टडी प्लान
शिवप्रताप का कहना है कि वह 8 घंटे से लेकर 12-13 घंटे तक लगातार पढ़ाई करता था, सिविल सेवा क्वालीफाई करना उसका लक्ष्य था. मैनपुरी जनपद के कस्बा किशनी के जिलेदार सिंह महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी दिल्ली से पोस्टग्रेजुएशन किया है. तभी से उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू कर दी थी.

Advertisement

कोटा में तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से कही ये बात
वर्तमान जो युवा तैयारी कर रहे हैं उनके लिए शिवप्रताप ने कहा कि अच्छा टारगेट डिसाइड करो और उसके लिए पूरी जान झोंक दो, सतत प्रयास करो सफलता जरूर मिलेगी. कोटा में जो युवा तैयारी कर रहे है, कामयाबी न मिलने पर उनके द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर शिवप्रताप ने कहा कि घबराना नहीं चाहिए, लगातार प्रयास करते रहें एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगा. कोटा में पढ़े रहे छात्रों के परिवार से उन्होंने हमेशा अपने बच्चों के साथ खड़े रहने का आग्रह किया है.

बता दें कि  यूपी पीसीएस 2023 में 251 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. टॉप 10 उम्मीदवारों में 8 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं तो वहीं प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरा और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement