RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्‍ट रीजनल वेबसाइट्स पर, ऐसे कर पाएंगे चेक

RRB NTPC 2021 Result Direct Link Latest Update: उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा.

Advertisement
RRB NTPC Result 2021 Latest Update: RRB NTPC Result 2021 Latest Update:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • CBT 1 रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह जारी हो सकते हैं
  • रीजनल वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी किया जाएगा

RRB NTPC 2021 Result Date Latest Update: रेलवे में NTPC भर्ती के लिए पहले राउंड की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अब बहुत जल्‍द CBT 1 रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा. कैंडिडेट्स नीचे दी गई लिस्‍ट में से अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर रिजल्‍ट पा सकेंगे.

Advertisement

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा की आंसर की और रिस्‍पांस शीट जारी की जा चुकी है जिसपर उम्‍मीदवारों ने अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर दी हैं. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की तैयार करेगा और रिजल्‍ट जारी करेगा. हालांकि, बोर्ड ने अभी रिजल्‍ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, मगर संभव है कि पहले फेज़ के एग्‍जाम रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह जारी हो सकते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement