PSEB 12th Board Result 2019: इन तीन स्टूडेंट्स को मिला पहला स्थान, आए 98.89% अंक

PSEB 12th Board Result 2019: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं बोर्ड का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी कर दिया है. इन तीन स्टूडेंट्स ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.....

Advertisement
PSEB 12th Result 2019 Declared: प्रतीकात्मक तस्वीर PSEB 12th Result 2019 Declared: प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

PSEB 12th Board Result 2019: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं बोर्ड का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा में तीन स्टूडेंट्स सर्वजोत सिंह खालसा, अमन और मुसकान कौर ने कुल 98.89 प्रतिशत अंक (445/450) हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरे स्थान पर 98.67% अंक के साथ लवलीन वर्मा और तीसरे स्थान पर नाजिया कंबोज और मुस्कान रहीं. पंजाब 12वीं बोर्ड का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 86.41 %  है.  बता दें कि परीक्षा में 3 लाख से अधि‍क छात्र शामिल थे.

Advertisement

90.86 फीसदी लड़कियां पास:

बता दें कि इस साल PSEB 12th Board 2019 की परीक्षा में लड़कियों  ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर बाजी मार ली है. परीक्षा में 90.86 फीसदी लड़कियां और 82.83फीसदी लड़के ने पास हुए हैं. इससे पहले 9 मई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं के परिणाम जारी किए थे.

पिछले साल ऐसा था रिजल्ट:

पिछले साल 12वीं बोर्ड में 65.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं 2017 में 62.36 प्रतिशत था. पिछले साल से ही पंजाब शिक्षा बोर्ड ने मार्क्स मॉडरेशन सिस्टम हटाकर ग्रेस मार्क्स की शुरूआत की थी. 

PSEB 12th Result 2019: यहां जानें- कैसे देखें 12वीं के परिणाम-

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

स्टेप  2: होमपेज पर 'PSEB class 10 result 2019' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: नए पेज के खुलने पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.

Advertisement

स्टेप 4: अब सबमिट करें.

स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6: रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement