JEE Main Session 4 Result 2021 Latest Updates: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार देर रात जेईई मेन 2021 के नतीजों की घोषणा कर दी. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से सेशन 4 का एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा 03 अक्टूबर को आयोजित होनी है. इस बार जेईई एडवांस परीक्षा वो छात्र भी दे पाएंगे जिन्होंने 2020 में मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन किसी कारणवश आगे की प्रकिया पूरी नहीं कर पाए.
इस सत्र में 44 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. वहीं, 18 स्टूडेंट्स ने रैंक 1 हासिल की है. बता दें कि इस साल 7.32 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी थी.
JEE Main Session 4 Result 2021: जेईई मेन 2021 के फाइनल रिजल्ट जारी होने में हो रही देरी से छात्र परेशान हैं. शिक्षा मंत्रालय के सचिव अमित खरे के मुताबिक जेईई मेन रिजल्ट सेशन 4 का रिजल्ट अगले दो से तीन दिन के बीच में कभी भी जारी हो सकता है.
जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर से ही से शुरू करने वाली थी. नतीजों की घोषणा में हुई देरी के चलते जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है.
इस बार उन उम्मीदवारों को भी JEE एडवांस की परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. जो क्वालिफाई करने के बाद भी पिछले साल बिना किसी वजह से JEE Advance का एग्जाम नहीं दे पाए.
NTA की वेबसाइट के अतिरिक्त उम्मीदवार जेईई मेन 2021 सेशन 4 का स्कोर कार्ड भारत सरकार के डिजीलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास डिजीलॉकर मोबाइल ऐप होना आवश्यक है.
जेईई मेन 2021 चौथे सेशन के रिजल्ट के साथ ही NTA ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा. हर सही सवाल के लिए 4 नंबर और गलत उत्तर के लिए एक नंबर काटे जाएंगे.
JEE Main Result 2021 के आधार पर ही कैंडिडेट JEE Advanced के लिए अप्लाई कर सकेंगे. केवल टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार को ही JEE Advanced 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति होगी.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2021 के चौथे और आखिरी चरण यानि सेशन 4 के नतीजों की घोषणा कभी भी की जा सकती है. परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार NTA की वेबसाइट ntaresults.nic.in या jeemain.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं.
NTA JEE Main Result 2021: जेईई मेन का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. NTA ने ये स्पष्ट किया है कि फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद आंसर की के संबंध में किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा.
जेईई मेन 2021 के फाइनल रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है, जिसकी वजह से छात्र परेशान हैं. पहले 10 सितंबर तक परिणाम घोषित होने वाला था, ऐसा नहीं हुआ. छात्रों ने NTA से जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की है.कयास लगाए जा रहे हैं कि NTA कभी भी परिणाम घोषित कर सकता है..