JEE Main March 2021 Result: NTA ने जारी किया रिजल्‍ट, 13 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

JEE Main March 2021 Result @jeemain.nic.in: इन 13 छात्रों में से 3-3 छात्र राजस्थान और तेलंगाना से हैं. जबकि 2-2 छात्र दिल्ली और महाराष्ट्र से हैं. इनके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से एक-एक छात्र ऐसे हैं जिन्हें इस परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

Advertisement
JEE Main March 2021 Result JEE Main March 2021 Result

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 13 छात्रों ने हासिल किए पूरे 100 पर्सेंटाइल
  • चारों फेज़ की परीक्षाओं के बाद तय होंगे टॉपर्स

JEE Main March 2021 Result @jeemain.nic.in: साल 2021 JEE Mains के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह परिणाम घोषित किए हैं.  इस परीक्षा में लगभग 6 लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 13 मेधावी छात्रों ने इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. 

इन 13 छात्रों में से 3-3 छात्र राजस्थान और तेलंगाना से हैं. जबकि 2-2 छात्र दिल्ली और महाराष्ट्र से हैं. इनके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से एक-एक छात्र ऐसे हैं जिन्हें इस परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

Advertisement

ये हैं 13 टॉपर्स

मार्च के जेईई मेन एग्जाम के रिजल्ट के में टॉप करने वाले 13 छात्रों की बात करें तो इसमें बन्नुरू रोहित कुमार रेड्डी, मुधर आदर्श रेड्डी, जोसयुलावेंकटा आदित्य तेलंगाना से हैं. जबकि राजस्थान से मृदुल आदर्श, जेनिथ मल्होत्रा रोहित कुमार ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. दिल्ली से सिद्धार्थ कालरा और काव्या चोपड़ा इस सूची में शामिल हैं.

महाराष्ट्र से अथर्व अभिजीत टामबाट, बख्शी गार्गी मार्कंड ने भी शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. तमिलनाडु से अश्विन अब्राहम, पश्चिम बंगाल से ब्रटीन मोंडल और बिहार से कुमार सत्यदर्शी भी 13 टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

हालांकि NTA की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्र की परीक्षाओं के बाद ही उम्मीदवारों की रैंक जारी की जाएगी जिसका आधार NTA के चारों एग्जाम्स का रिजल्ट होगा. इस संबंध में परीक्षा एजेंसी की तरफ से पहले से ही नीति तय की गई है जो jeemain.nta.nic.in पर देखी जा सकती है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement