NTA NEET result 2020: डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले देश भर के लाखों युवा आज नीट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में भला सोशल मीडिया इस रिएक्शन से कैसे अछूता रह सकता है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों ने ट्विटर पर कुछ इस तरह अपने रिऐक्शन दिए हैं. यहां देखें.
आज एनटीए की ओर से नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 12 अक्टूबर को ट्वीट के जरिये इसके बारे में बताया था. बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के चलते ये परीक्षा काफी लेट हो गई थी. इस बार परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट आज आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा है कि अपने आप को मजबूत रखें. ये बड़ी सी जिंदगी का छोटा सा हिस्सा है. इस परीक्षा से ही आपकी कीमत तय नहीं होती.
वहीं कुछ इस तरह के मजाकिया मीम्स भी ट्विटर पर खूब वायरल हो रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि मेरा संदेश नीट अभ्यर्थियों के लिए नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स के लिए है. कृपया शांत रहे और जो भी रिजल्ट आए उसे स्वीकार करें. जिंदगी यहीं खत्म नहीं हो जाती, आपके बच्चों को आपकी जरूरत है, उन्हें विस्तार के लिए पंख दें.
बता दें कि नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला मिलता है. इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में दाखिला मिलता है. इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर दिए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नीट रिजल्ट जारी करेगी. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.
aajtak.in