NEET result: ट्व‍िटर पर मीम्स की बाढ़, यूजर्स दे रहे कुछ सीरियस-कुछ मजाकिया र‍िएक्शन

NTA NEET result 2020: आज नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी नीट का रिजल्ट जारी कर रही है. इससे पहले ही ट्विटर पर कुछ इस तरह के मीम बन गए हैं, इन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप तो कुछ अच्छे संदेश भी इनमें छुपे हैं.

Advertisement
NTA NEET result 2020 NTA NEET result 2020

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

NTA NEET result 2020: डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले देश भर के लाखों युवा आज नीट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में भला सोशल मीडिया इस र‍िएक्शन से कैसे अछूता रह सकता है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों ने ट्व‍िटर पर कुछ इस तरह अपने रिऐक्शन दिए हैं. यहां देखें. 

आज एनटीए की ओर से नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री ने 12 अक्टूबर को ट्वीट के जरिये इसके बारे में बताया था. बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के चलते ये परीक्षा काफी लेट हो गई थी. इस बार परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोज‍ित की गई थी. जिसका रिजल्ट आज आ रहा है. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा है कि अपने आप को मजबूत रखें. ये बड़ी सी जिंदगी का छोटा सा हिस्सा है. इस परीक्षा से ही आपकी कीमत तय नहीं होती. 

 

वहीं कुछ इस तरह के मजाकिया मीम्स भी ट्व‍िटर पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा कि मेरा संदेश नीट अभ्यर्थ‍ियों के लिए नहीं बल्क‍ि उनके पेरेंट्स के लिए है. कृपया शांत रहे और जो भी रिजल्ट आए उसे स्वीकार करें. जिंदगी यहीं खत्म नहीं हो जाती, आपके बच्चों को आपकी जरूरत है, उन्हें विस्तार के लिए पंख दें. 

बता दें क‍ि नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाख‍िला मिलता है. इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में दाख‍िला मिलता है. इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर द‍िए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अपनी आध‍िकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नीट र‍िजल्ट जारी करेगी. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement