Manipur Board BOSEM HSLC Result 2022 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BOSEM) मणिपुर ने आज, 8 जुलाई, 2022 को मणिपुर हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो छात्र अप्रैल-मई 2022 में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Manipur HSLC Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
इससे पहले, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, मणिपुर ने 06 जून 2022 को एचएसई 2022 (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट जारी किया था, जिसके बाद से 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था. छात्र नीचे बताए गए आसान तरीके के जरिए अपना एचएसएलसी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CBSE Result Date LIVE Updates: Check Here
How to check Manipur HSLC Result 2022: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'High School Leaving Certificate Examination 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर मणिपुर एचएसएलसी कक्षा 10वीं का रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि मणिपुर HSLC परीक्षा परिणाम 2022 कक्षा 10 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री थ बसंत कुमार की उपस्थिति में BOSEM परीक्षा हॉल में की गई है. इस साल, BOSEM ने 7 अप्रैल से 11 मई, 2022 तक मणिपुर हाई स्कूल परीक्षा आयोजित की थी.
Manipur Board BOSEM HSLC Result 2022 Direct link
aajtak.in