जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कारगिल डिविजन के लिए 'माध्यमिक स्कूल परीक्षा' या कक्षा 12वीं (भाग दो) और कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर देख सकते हैं. शीतकालीन ज़ोन की परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी.
JKBOSE 10th Kargil division results 2018: ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1: सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in. पर जाएं,
स्टेप 2: ‘Class 10 Kargil division winter zone results’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नेक्स्ट पेज खोलें, रोल नंबर और नाम डालें.
स्टेप 4: सबमिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
JKBOSE Class 12 results Kargil Division: ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1: सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in. पर जाएं,
स्टेप 2: ‘Higher Secondary Part Two Examination (Class 12th) annual regular/private, 2018 Kargil division’पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नेक्स्ट पेज खोलें, रोल नंबर और नाम डालें.
स्टेप 4: सबमिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
aajtak.in